सेमीफाइनल के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, इन खतरनाक 11 खिलाड़ियों को मिल मौका

Published - 13 Nov 2023, 10:37 AM

Team India , India vs New Zealand , Ind vs NZ

Team India: टीम इंडिया विश्व कप में अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेल रही है. हालांकि, टीम के लिए असली चुनौती सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली है. आपको बता दें कि सेमीफाइनल का पहला मैच 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. पिछली बार भी सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. उस वक्त की कीवी टीम ने जीत हासिल की थी. ऐसे में रोहित एंड कंपनी केन विलियमसन की टीम को कम नहीं आकेगी . ऐसे में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में किसी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है. आइए आपको बताते है..

Team India की ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव नहीं होगा

not virat kohli and rohit sharma shubman gill become no-1 batter after 950 days in icc odi rankings

सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India)की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो ये है जिम्मेदारी शुभमन गिल और रोहित शर्मा के कंधों पर ही रहेगा. आपको बता दें कि इन दोनों ने मौजूदा सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह पक्की है. वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इसके बाद मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की जगह तय है. नंबर 6 पर सूर्यकुमार यादव का नाम भी तय है. वह फिनिशर रूप में नजर आएंगे .

रवींद्र जड़ेजा का आना तय है

Ravindra Jadeja

इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 7वें नंबर पर रवींद्र जड़ेजा आएंगे. आपको बता दें कि जड़ेजा एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं. साथ ही वह बल्ले से भी काफी उपयोगी हैं. वह 7वें नंबर पर आकर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. गेंदबाजी विभाग की बात करें तो मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रित बुमराह की तिकड़ी तेज गेंदबाजी की कमान संभालेगी .

बदलाव की संभावना कम

मालूम हो कि इन तीनों ही गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार खेल दिखाया था, जो बल्लेबाज काफी आसानी से रन बना रहे थे. इनके सामने वह रन बनाने के लिए तरसते नजर आए. स्पिन विभाग की बात करें तो ये जिम्मेदारी कुलदीप यादव के हाथों में होगी. इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शायद ही कोई बदलाव हो. ज्यादा संभावना है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी (Team India)उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी जिनके साथ वो अब तक मैदान में उतरे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर मिस्बाह उल हक की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच होगी आखिरी टक्कर

Tagged:

IND vs NZ team india INDIA VS NEW ZEALAND
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.