IND vs AUS: तीसरे वनडे से कटा शुभमन गिल का पत्ता, अब इन 2 खिलाड़ी करेंगे राजकोट में करेंगे ओपनिंग

Published - 26 Sep 2023, 10:13 AM

team india probable opening pair for the 3rd odi against australia in ind vs aus

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों की यह सीरीज टीम इंडिया पहले ही 2-0 से जीत चुकी है। इसलिए तीसरे वनडे मैच को वर्ल्ड कप (ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023) से पहले की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। लेकिन तीसरे वनडे में टीम इंडिया पूरी ताकत के साथ उतरेगी। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है। खासकर सबकी निगाहें भारत की सलामी जोड़ी पर होगी।

IND vs AUS: तीसरे वनडे में ये 2 खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS )सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। टीम का नेतृत्व केएल राहुल ने किया। राहुल के नेतृत्व में भारतीय टीम ने दोनों मैच जीते। उन्होंने पहला मैच पांच विकेट से जीता और दूसरा मैच 99 रन से जीता। इस सीरीज के पहले दो मैचों में शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर सलामी बल्लेबाज के तोर पर उतारा गया। गिल सलामी बल्लेबाजी के तोर पहली पसंद रहे लेकिन रोहित शर्मा की गैमोजुदगी में ऋतुराज गायकवाड़ को उतारा गया। लेकिन तीसरे वनडे रोहित शर्मा वापसी करेंगे तो ऋतुराज अपने आप बाहर हो जाएंगे।

शुभमन गिल को आराम मिलेगा

Shubman gill ishan kishan

अगर बात करें शुभमन गिल की तो मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS )तीसरे वनडे मैच में आराम दिया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह इशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पहले दो मैचों में ईशान निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे।

हालांकि इस दौरान वह कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सके हैं। लेकिन गिल को आराम देने के बाद ईशान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर नजर आएंगे। तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज की वापसी होगी। इंदौर की तरह राजकोट की पिच भी हाईस्कोरिंग है. इसलिए टीम इंडिया बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।

IND vs AUS : तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया के संभावित 11 खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा।

ये भी पढ़ें : जिसे ICC ने माना अगला सचिन तेंदुलकर, उसी का करियर बर्बाद करने में BCCI ने नहीं छोड़ी कोई कसर, अकेले जिता सकता है वर्ल्ड कप

Tagged:

shubman gill ISHAN KISHAN team india ind vs aus
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर