IND vs BAN: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का अब तक का सफर शानदार रहा है। टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीतकर जीत की हैट्रिक लगाई है। अब टीम इंडिया चौथी जीत के लिए तैयार है। चौथे मैच में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट टीम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इस मैच में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने की संभावना है। ऐसे आइए आपको बताते है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत कि ओपनिंग जोड़ी कैसी हो सकती है।
IND vs BAN मैच में Ishan Kishan को मिल सकता मौका
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। मालूम हो कि ईशान को पाकिस्तान के खिलाफ मौका नहीं मिला था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ आपको मौका मिल सकता है। इसके पीछे का कारण ईशान द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ लगाया गया दोहरा शतक है।
आपको बता दें कि पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन ईशान इस मंच पर चमके. ऐसे में राहुल द्रविड़ 24 साल के खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका दे सकते हैं.
गिल इस वजह से हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर
मालूम हो कि शुभमन गिल के डेंगू के कारण ईशान किशन ने भारत के वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैच खेले थे। आपको बता दें कि शुरुआती दोनों मैचों में ईशान ने शून्य और 47 रन की पारी खेली थी। लेकिन गिल की वापसी के बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मौका नहीं मिला। हालांकि उम्मीद है कि ईशान को बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया जाएगा। अगर ईशान को मौका मिले तो वह गिल की बाहर बैठना पढ़ सकता हैं। यानी ईशान बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN)रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड (वनडे)
वनडे क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) अब तक 40 बार आमने-सामने हो चुके हैं। इसमें भारत की टीम ने 31 और बांग्लादेश की टीम ने 8 मैच जीते हैं. एक अन्य मैच का नतीजा बारिश के कारण नहीं निकला. 2007 वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम ने पहली बार भारत के खिलाफ जीत हासिल की. परिणामस्वरूप, भारत उस टूर्नामेंट में लीग चरण में हार गया और बाहर हो गया।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।