टीम इंडिया (Team India) को अगले साल 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसके लिए भारतीय टीम का 15 सदस्यीय दल का ऐलान होना अभी बाकी है. हालांकि न्यूजीलैंड ने वनडे की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया.
जिसमें केन विलियमसन की जगह टॉम लेथम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड टीम के कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित एंड कंपनी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी. चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं कि भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल के बारे में...
कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
एशिया कप और टी20 विश्व कप में मिली हार की वजह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन वह भारत में अगले साल खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 का खिताब जीतकर आलोचनाओं का जवाब देना चाहेंगे.
ऐसे में रोहित शर्मा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. पहले उन्हें कप्तान की अच्छी भूमिका निभानी होगी. क्योंकि वह अपनी कैप्टेंसी को लेकर थोड़ा असमजंस की स्थिति में नजर आ रहे हैं. फिर रोहित को बल्लेबाजी से भी एक बड़ी पारी की दरकार रहेगी।
वह पारी की शुरूआत करते हुए जल्दी अपना विकेट गंवा देते हैं. ऐसे में उन्हें बार-बार यह गलती करने से बचना होगा. क्योंकि आखिरी बार रोहित के बल्ले से 19 जनवरी को साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी. यानी दो साल से हिटमैन बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों मिल सकता है मौका
टीम इंडिया (Team India) में अगले साल वनडे विश्व कप 2023 खेला जा जाएगा. जिसके के लिए बीसीसीआई धरेलू सीरीज के जरिए टीम इंडिया को पूर्ण रूप से तैयार करना चाहेंगा. एशिया कप से टीम मैनेजमेंट पर खिलाड़ियों के सिलेक्शन को लेकर सवालियां निशान बने रहे हैं. ऐसे में बोर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज में अपने पुराने खिलाड़ियों को बैक करना चाहेगा.
दरअसल टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. जिन्हें इस सीरीज में खेलता हुआ देखा जा सकता है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी की वजह से टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन खबरे है कि वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जुड़ सकते हैं.
अगर ऐसा होता है तो वनडे विश्व कप के नजरिए अच्छा होगा. जबकि संजू सैमसन (Sanju samson) अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज के विकल्प के रूप में चुना जा सकता है. हालांकि वह मौका नहीं दिए जाने की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस लगातार उन्हें टीम शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं.
टीम इंडिया का 15 सदस्यीय दल: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह