संजू-चहल को मौका, तो भुवी-पंत-अर्शदीप-उमरान की वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अगरकर ने घोषित की टीम
Published - 04 Jan 2024, 07:47 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने के बाद भारत लौटेगी. इसके बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-20 और बाद में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ के बाद भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 (T-20 World Cup)की तैयारियों में जुटेगी, जिसका आगाज़ जून में होने की उम्मीद है.
चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को मौका देंगे. विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के इन 30 धुरंधरों में से 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिसमें संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत जैसे दिग्गजो की टीम इंडिया (Team India) वापसी हो सकती है.
T20 World Cup 2024 में इन बल्लेबाज़ों को मौका
विश्व कप 2024 के लिए अजीत अगरकर रोहित शर्मा, विराट कोहली केएल राहुल, संजू सैसमन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत,श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज़ों को मौका दे सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. ऐसे में अजीत अगरकर इन बल्लेबाज़ों में से किसी 7 या 8 बल्लेबाज़ों को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं. रिंकू के साथ सभी खिलाड़ियों ने टी-20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं सैमसन ने भी अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 108 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में उन्होंने भी अपना दावे को मज़बूत कर लिया है.
ये गेंदबाज़ भी रेस में काफी आगे
वहीं गेंदबाजी विभाग की बात करें तो टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, युज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. इन गेंदबाज़ों में से ही अजीत अगरकर चुनिंदा खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाकर मेगा इवेंट के लिए वेस्टइंडीज़ रवाना कर सकते हैं. टी-20 टीम में भुवी की वापसी हो सकती है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में 7 मैच में 16 विकेट लेकर टी-20 टीम में वापसी का दावा ठोका था.
इन 30 खिलाड़ियों में चुने जाएंगे T20 World Cup 2024 के लिए स्क्वाड
रोहित शर्मा, विराट कोहली केएल राहुल, संजू सैसमन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत,श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, और ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, युज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: “टेस्ट छोड़ दो IPL खेलो”, भारत की खराब बल्लेबाजी देख फैंस ने सोशल मीडिया पर पीटा माथा, हो गई मीम्स की बरसात
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के दोस्त ने देश से की गद्दारी, भारत छोड़ इस विदेशी टीम का बना हेड कोच, अब बताएगा रोहित-कोहली की कमजोरी
Tagged:
Virat Kohli team india Rohit Sharma Ajit Agarkar Yuzvendra Chahal T20 World Cup 2024 rishabh pant Sanju Samson