रोहित कप्तान, पंत-चहल-यशस्वी को मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान
Published - 03 Feb 2024, 10:49 AM

Table of Contents
Team India: टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज़ 1 जून से होने जा रहा है. टूर्नामेंट की मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए संभाल रहे हैं. कुल 20 टीमें इस बार मेगा इवेंट का हिस्सा होने वाली है. भारतीय टीम लीग के सभी मुकाबले यूएसए में खेलेगी. माना जा रहा है कि टी-20 विश्व कप 2024 के भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. इसके अलावा ऋषभ पंत, युज़वेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल की एंट्री पक्की मानी जा रही है. मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हो सकता है.
रोहित शर्मा को मिल सकती है कप्तानी
माना जा रहा है कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए कप्तानी का ज़िम्मा दे सकती है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2022 विश्व कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इसके अलावा विश्व कप 2023 में भी उन्होंने शानदार कप्तानी का मुज़ायरा पेश किया था. ऐसे में एक बार फिर से बोर्ड उन्हें कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकती है. उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 14 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी की थी और 121 रनों की शानदार पारी खेली थी.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका
लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे ऋषभ पंत को भी टी-20 विश्व कप 2024 में शामिल किया जा सकता है. माना जा रहा है कि चोट की कारण क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे पंत आईपीएल 2024 में वापसी कर टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल की भी टीम में जगह पक्की मानी जा रही है.
उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में 51 रनों की पारी खेली थी, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 209 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा चहल ने भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 7 मैच में 11 विकेट अपने नाम करते हुए विश्व कप 2024 के लिए दावेदारी ठोकी थी.
विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, तिलक वर्मा, ईशान किशन, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिरज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मज शमी, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे कप्तान, भुवनेश्वर-चहल-ईशान को मौका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान
ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय कप्तान को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कैप्टन मानते हैं ऋषभ पंत