Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (World Test Championship 2023-25) का फाइनल मुकाबला अगले साल 15 जून को खेला जाएगा। जल्द ही फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों के नाम भी सामने आ जाएंगे। टीम इंडिया (Team India) फिलहाल डबल्यूटीसी (WTC) पॉइंट्स टेबल में दूसरे नबंर पर है। लगातार दो फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में बड़ा चमत्कार करना होगा।
15 जून के बाद भारत को अगले सर्किट के लिए कई देशों का दौरा करना है। इसमें 2026 का श्रीलंका दौरा भी शामिल है। टीम इंडिया 2026 में श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हो सकता है..
रोहित शर्मा और विराट कोहली होंगे बाहर!
टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में बुरे दौर से गुजर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समया से फॉर्म में नहीं है। इसके अलावा दोनों ही दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं, जहां से आखिरी विकल्प संन्यास ही बचता है। ऐसे में इनका बाहर होना तय माना जा रहा है।
ये खिलाड़ी होगा Team India का नया कप्तान!
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो वह टेस्ट क्रिकेट से किसी भी समय संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान के तौर पर विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को नियुक्त किया जा सकता है। रोहित के बाद पंत टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। इस फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने अभी तक भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 38 टेस्ट मुकाबलों में 44.14 की औसत से 2693 रन बनाए हैं।
ये 17 खिलाड़ी होंगे Team India का हिस्सा
बोर्ड श्रीलंका दौरे के लिए 17 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दे सकता है। ऋषभ पंत के साथ शुभमन गिल (Shubhman Gill) को टीम का उकप्तान बनाया जा सकता है। इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ओपनिंग के लिए तैयार करना भी शुरु कर दिया है। तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी भी श्रीलंकाई धरती पर धमाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
यहां देखें श्रीलंकाई दौरे के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड़।
यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड से मिली हार के 6 दिन बाद आया आर अश्विन को होश, खुद को ठहराया इस शिकस्त का सबसे बड़ा दोषी