टीम इंडिया (Team India) को जुलाई के अंत में श्रीलंका का दौरा करना है. जहां भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे पर उन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है जिन्हें जिम्बाब्वे खिलाफी 5 मैचों की टी20 सीरीज में चांस नहीं मिला है.
इस दौर पर गिल नहीं संजू सैमसन को मिल सकती है कप्तानी की कमान. जबकि हेड कोच की भूमिका गौतम गंभीर निभा सकते हैं. आइए जानते हैं श्रीलंका के खिलाफ भारत का संभावित 17 सदस्यीय स्क्वाड में किन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है.
श्रीलंका दौरे का शेड्यूल हुआ रिलीज
- टीम इंडिया (Team India) को साल 2024 में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां उन्हें 6 सफेद बॉल मुकाबले खेलने हैं, जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं.
- पहला टी20 मैच 27 जुलाईको खेला जा सकता है. दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई, तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई खेला जाएगा.
- जबकि 2 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो सकती है. फिलहाल फिलहाल बीसीसीआई की ओर पुष्टी होनी बाकी है.
संजू सैमसन को मिल सकती है कप्तानी
- टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप 2025 और चैपियंस ट्रॉफी खेलनी है. ऐसे में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इनकी तैयारियों में जुट जाएंगे.
- जबकि बोर्ड उन्हें टी20 द्विपक्षीय सीरीज से दूर रख सकता है. ऐसे में संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान चुना जा सकता है.
- संजू आईपीएल में राजस्थान के कमाल की कैप्टेंसी की थी. कप्तानी के मामले सैमसन पूरी तरह से परिपक्व है.
- वह भारत की कप्तानी मिलने पर इस बड़ी जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं.
गौतम गंभीर को मिल सकती है हेड कोच की कमान
- टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को 3 मैचों टी20 सीरीज खेलनी है.
- इस सीरीज में गौतम गंभीर को बतौर हेड कोच अपना पहला असाइनमेंट साइन कर सकते है.
- लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि BCCI गंभीर को टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) के कोच के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित 17 सदस्यीय टीम: यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, आकाश दीप, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, आवेश खान ,उमेश यादव और युजवेंद्र चहल रवि बिश्वोई.