साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI टीम इंडिया घोषित, हार्दिक बने कप्तान, रोहित-विराट समेत इन 5 खिलाड़ियों की हमेशा के लिए छुट्टी

author-image
Nishant Kumar
New Update
team india probable 17-member odi squad against south africa hardik pandya can got captaincy

Team Indiaवनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगी. इसके बाद वनडे सीरीज शुरू होगी. सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 19 दिसंबर को दूसरे वनडे मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, आखिरी भिड़ंत 21 दिसंबर को होगी. इस सीरीज के लिए भारत के पास किस तरह की टीम हो सकती है? आइए हम आपको बताते हैं...

Team India के इन 5 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी !

Team India: 3 महीने में खत्म हुआ 29 साल के इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब कभी नहीं पहन पाएगा भारत की जर्सी Team India

आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) पहली बार कोई वनडे सीरीज खेलेगी. माना जा रहा है कि इस सीरीज में टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस बात की प्रबल संभावना है कि विश्व कप के बाद कई महान खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज से गायब रहेंगे. मालूम हो कि ऐसी अटकलें हैं कि इस मेगा इवेंट के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन और मोहम्मद शमी संन्यास ले लेंगे. आपको बता दें कि अगर रोहित शर्मा संन्यास लेते हैं तो हार्दिक पंड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी संभाल सकते हैं.

हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है टीम इंडिया की बड़ी जिम्मेदारी

publive-image

मालूम हो कि हार्दिक पंड्या टीम इंडिया (Team India) के वनडे क्रिकेट के उपकप्तान हैं. वह टी20 क्रिकेट में कप्तान हैं. रोहित शर्मा के बाद वह भारतीय टीम की कप्तानी की भूमिका में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा भारतीय चयनकर्ता हार्दिक की वनडे कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी देखना चाहेंगे. चयनकर्ता यह देखना चाहेंगे कि उनकी कप्तानी टी20 जितनी अच्छी है या नहीं. मालूम हो कि हार्दिक अब तक 4 बार वनडे में भारत के लिए टीम की कमान संभाल चुके हैं. इन चार मैचों में से उन्होंने 3 में जीत हासिल की है. वहीं 1 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में वनडे में हार्दिक की कप्तानी का आकलन करना सही नहीं होगा.

युजवेंद्र चहल की किस्मत फिर दे सकती है धोखा

इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India)के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो युजवेंद्र चहल को एक बार फिर वनडे में मौका नहीं मिलेगा. मालूम हो कि चहल को वर्ल्ड कप 2023 में भी नहीं चुना गया है. टीम इंडिया ने उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी ये स्पिन गेंदबाज चयनकर्ताओं के सामने अपनी दावेदारी पेश नहीं कर पाएगा. चहल के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इस सीरीज में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है.

ये खिलाड़ी बना सकते हैं टीम में जगह

मालूम हो कि ऋतुराज को हाल ही में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने 71 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के बाद चयनकर्ता इस खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में मौका देना चाहते हैं. ऋतुराज के साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार खेल दिखाया. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया.

इसलिए उन्हें भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे दीपक चाहर भी इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India)में वापसी कर सकते हैं. आपको बता दें कि दीपक चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. लेकिन अब वह फिट हैं इसलिए वह इस सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के ऐसी हो सकती है संभावित Team India

हार्दिक पंड्या (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, कुडलिप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर! बारिश में धुल जाएगा IND vs AUS मैच, BCCI के कमजोर इंतजाम की खुल गई पोल

Virat Kohli team india Rohit Sharma hardik pandya india vs south africa IND VS SA