Team India: भारतीय क्रिकेट टीम जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में, दूसरा 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. अफगानिस्तान एक मजबूत क्रिकेट टीम है. इसके बावजूद बीसीसीआई इस सीरीज में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव कर सकती है और युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके दे सकती है. आइए जानते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है.
जयदेव उनादकट को मिल सकती है कप्तानी
अफगानिस्तान सीरीज के दौरान सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई सबको हैरान करते हुए जयदेव उनादकट को टीम में न सिर्फ वापिस ला सकती है बल्कि सीरीज में वे टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भी दिख सकते हैं. भारत के लिए 10 टी 20 मैचों में 14 विकेट ले चुका बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की कप्तानी करता है और सौराष्ट्र को 2 बार (2019-20, 2022-23) रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बना चुका है.
इन 4 खिलाड़ियो को मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में 4 खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया जा सकता है. ये खिलाड़ी हैं रिकी भुई, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, रोहित रायुडू. ये सभी खिलाड़ी प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं. 27 साल के रिकी भुई हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं और एक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के साथ ही स्पिन गेंदबाजी भी हैं. 63 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके इस खिलाड़ी ने 57 टी 20 मैचों में 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 1384 रन बनाए हैं . पंजाब से खेलने वाले अभिषेक वर्मा IPL में हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं और एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.
20 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले अभिषेक ने 80 टी 20 मैचों में 2 शतक और 10 अर्धशतक जड़ते हुए 1819 रन बनाने के साथ ही 28 विकेट भी झटके हैं. अब्दुल समद जम्मू कश्मीर की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और 16 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं. IPL में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले अब्दुल समद ने 64 टी 20 मैचों में 4 अर्धशतक सहित 1114 रन बनाए हैं वहीं 4 विकेट झटके हैं. वहीं रोहित रायडु भी हैदराबाद की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और एक ऑलराउंडर हैं. 17 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं इस खिलाड़ी ने 10 टी 20 मैचों में 117 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट लिए हैं.
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में बतौर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. वहीं बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है. गेंदबाजों की बात करें तो जयदेव उनादकट के साथ ही अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. स्पिनर के रुप में युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है.
ऐसी हो सकती है 16 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
जयदेव उनादकट (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिकी भुई, रोहित रायडु, अब्दुल समद, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.