WTC Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन के समापन के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी सीरीज जो खेली जाएगी वो होगी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 का आयोजन इंग्लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून के बीच होना है.
फाइनल में भारत के अलावा दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है जिसे भारत ने हाल ही में होम टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया है. ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है इसलिए बीसीसीआई उन 15 खिलाड़ियों की सूची लगभग बना चुकी है जो इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ने वाले हैं. आईए बताते हैं कौन से 15 खिलाड़ी भारत (Team India) की तरफ से WTC फाइनल (WTC Final 2023) के लिए लगभग तय हैं.
गिल पर भरोसा, रोहित के साथ करेंगे ओपन
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा के साथ दूसरेल ओपनर के रुप में शुभमन गिल को मौका देगी. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीती टेस्ट सीरीज में जहां शतक लगाया था वहीं गिल पिछले 3 महीनों क्रिकेट हर फॉर्मेट में बेहतर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ संपन्न सीरीज में भी उन्होंने शतक लगाया था इसलिए उनका स्थान तय है.
पुजारा और कोहली के साथ लौटेगा पुराना दिग्गज
तीसरे नंबर पर टेस्ट टीम की ताकत माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए आएंगे तो चौथे पर विराट कोहली. पांचवें नंबर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं छठे नंबर पर केएल राहुल होंगे जो विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे.
गेंदबाजी भी होगी मजबूत
भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग XI में 5 गेंदबाज शामिल होंगे जिसमें 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज होंगे. स्पिन गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन, और रविंद्र जडेजा का खेलना तय है. ये दोनों गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी ताकत देते हैं तो वहीं तेज गेंदबाज के रुप में मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है. विकल्प के तौर पर टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, के एस भरत और शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है.
WTC Final 2023 के लिए संभावित 15 सदस्यीय दल
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, के एस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर
ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव का करियर बर्बाद कर देगा 20 साल का खिलाड़ी! धुआंधार बल्लेबाजी से खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा