Team India: भारतीय टीम आगामी टी-20 सीरीज़ बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर खेलेगी. पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए कई सीनियर खिलाड़ी का पत्ता साफ हो सकता है, जबकि कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए शानादार खेल दिखाया है. बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भारतीय स्क्वाड कुछ इस प्रकार हो सकता है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
- बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Team India) में संजू सैमसन, युज़वेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा को मौका मिलने की उम्मीद है. तीनों खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
- संजू श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में खासा कमाल नहीं कर सके थे. लेकिन ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी मैच में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वहीं अभिषेक शर्मा ने भी इस सीरीज़ में खासा प्रभावित किया था.
- उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी मौका मिलने की उम्मीद है. चहल टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया गया था. लेकिन आईपीएल 2024 में चहल ने खेले गए 15 मैच में 18 विकेट झटके थे.
इन पांच खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
- माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ से ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, कुदलीप यादव, हार्दिक पंड्या का पत्ता साफ हो सकता है.
- दरअसल पंत, अय्यर और सिराज का हालिया प्रदर्शन निराशजनक रहा है, जबकि हार्दिक और कुलदीप को आराम मिल सकता है.
- पंत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 6 रन बनाए, जबकि अय्यर ने भी तीन मैच में 23,7, और 8 रनों की पारी खेली थी. वहीं सिराज का भी प्रदर्शन खराब रहा. वे इस सीरीज़ में खेले गए 3 वनडे मैच में केवल 3 ही विकेट झटक सके.
श्रीलंका के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यश्स्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, खलील अहमद,अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलकर अपने करियर को अलविदा कहेगा टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी, लगाता है लंबे-लंबे छक्के