Team India: टी-20 विश्व कप 2024 के आगाज का काउंडाउन शुरू हो चुका है. वेस्टइंडीज़ और यूएसए की मेजबानी में होने वाले इस इवेंट को लेकर सभी टीमें एक्साइटेड हैं और जीत के लिए तैयारी भी कर रही हैं. 29 जून को इसका समापन होगा. इसके बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर मोर्चा संभालेंगे. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड कैसा हो सकता है, डालते हैं इस पर एक नजर?
श्रेयस अय्यर को मिल सकती है Team India की जिम्मेदारी
- ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा. जबकि आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाना है. 5 मैच की इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा के अलावा अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
- ऐसे में श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है. उन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल की कप्तानी की और अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया.
- ऐसे में उन्हें, अजीत अगरकर जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी का ज़िम्मा दे सकते हैं. उन्होंने पूरा आईपीएल सीज़न खासा प्रभावित किया.
हेड कोच बन सकते हैं गौतम गंभीर!
- विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई अपने नए हेड कोच की तलाश जारी कर चुकी है. बीसीसीआई ने हाल ही में आवेदन भी मांगे थे.
- कोच बनने की रेस में सबसे आगे गौतम गंभीर का नाम चल रहा है. क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जय शाह ने कोच बनने के लिए गौतम गंभीर को मना लिया है. ऐसे में बतौर कोच गंभीर के लिए ये पहला विदेशी दौरा हो सकता है, यदि वो इस पद के लिए हामी भर देते हैं.
इन 5 खिलाड़ियो को मिल सकता है मौका!
- आईपीएल 2024 में रियान पराग, अभिषेक शर्मा के अलावा शशांक सिंह, नीतीश रेड्डी और मयंक यादव ने खासा प्रभावित किया है. ऐसे मे अगरकर इन 5 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं.
- अभिषेक ने आईपीएल 2024 सीज़न में 16 मैच में 32.27 की औसत के साथ 484 रनों को अपने नाम किया. जबकि पराग ने भी 15 मैच में 52.09 की औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया है.
- वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने भी आईपीएल 2024 में कई प्रभावशाली पारियां खेली है, जबकि शशांक ने भी पूरे सीज़न कमाल की बल्लेबाज़ी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
- शशांक ने 14 मैच में 44.25 की औसत के साथ 354 रनों को अपने नाम किया. वहीं मयंक ने अपनी तेज़ गति से खासा प्रभावित किया है. उन्होंने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गति डालने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (कप्तान) अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, शशांक सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव.
ये भी पढ़ें: नाम.. पैसा.. रूतबा.., काव्या मारन के पास किसी भी चीज की नहीं है कमी, 32 की उम्र में इतने करोड़ की हैं मालकिन