श्रीलंका सीरीज खत्म होते ही बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय टी20 टीम इंडिया का ऐलान, शिवम-सिराज-पंत का कटा पत्ता

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India probable squad for T20 series against Bangladesh

Team India:  श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने सीरीज़ को 2-0 से गंवा दिया. पूरी प्रतियोगिता में भारतीय बल्लेबाज़ों ने निराश किया. रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी मुख्य बल्लेबाज़ नहीं चल सका. हालांकि अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज़ के लिए शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत का पत्ता टीम इंडिया (Team India) से साफ हो सकता है.

इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

  • बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए शिवम दुबे, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज का पत्ता साफ हो सकता है.
  • इन तीन खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में खराब प्रदर्शन किया है. दुबे ने खेले गए 3 मैच में केवल 34 रन बनाए और 1 विकेट अपने नाम किया.
  • इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी अपनी गेंदबाज़ी के दौरान खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने केवल 3 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में इन खिलाड़ियों का पत्ता टीम इंडिया (Team India) से कट सकता है.

इन तीन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

  • बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत की जगह पर संजू सैमसम को मौका दिया जा सकता है. संजू ने हाल ही में आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 48.27 की औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया था.
  • वहीं मोहम्मद सिराज की जगह पर हर्षित राणा को मौका मिलने की उम्मीद है. केकेआर के लिए हर्षित ने आईपीएल 2024 में 13 मैच में 19 विकेट झटके थे. इसके अलावा शिवम दुबे की जगह हार्दिक पंड्या को मौका दिया जाएगा. हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के लिए सबसे अहम कड़ी होंगे.
  • वह नीजी कारणों से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि टी-20 सीरीज़ में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 31 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी झटके थे. हालांकि बल्लेबाज़ी करने का उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला था

बांग्लादेश के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रिंकू, सिंह, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, आवेश खान.

ये भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित-गंभीर की इस बेवकूफी के चलते भारत की शर्मनाक हार, श्रीलंका ने 27 साल बाद रचा इतिहास, 2-0 से ODI सीरीज में दी मात

team india rishabh pant Mohammed Siraj IND vs BAN