केएल-अय्यर-सिराज हुए बाहर, तो यशस्वी समेत इन खिलाड़ियों की हुई वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 खिलाड़ी के नाम घोषित

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत के पाकिस्तान जाने पर अभी भी सवालिया निशान बना हुआ है। रिपोर्ट्स हैं कि भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी मुल्क नहीं जाएगी। लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ऐसे में इस मुद्दे पर काफी विवाद छिड़ा हुआ। इस बीच भारतीय फैंस के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी जाने वाली टीम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि इस आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है?

रोहित शर्मा संभालेंगे Champions Trophy 2025 में टीम की कमान

  • रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद भारतीय फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए काफी उत्साहित हैं।
  • भारत साल 2013 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम करने में कामयाब रही थी। ऐसे में अब फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का विनर बना सकते हैं।
  • मालूम हो कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुलासा किया था कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तान की भूमिका निभाएंगे।

इस खिलाड़ी का कटेगा का पत्ता

  • गौरतलब है कि भारत के श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई ने शुभमन गिल को वनडे और टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया था. लिहाजा, चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में वह टीम वाईस-कैप्टन होंगे।
  • वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. इस फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली है. इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम के अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
  • वहीं, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाजी केएल राहुल का इस टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है। हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद उनका टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल लग रहा है।

रवींद्र जडेजा को मिलेगा मौका!

  • केएल राहुल की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, टीम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर प्राथमिकता ऋषभ पंत होंगे।
  • अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसकी वजह से रियान पराग को टीम से बाहर होना पड़ेगा।

Champions Trophy 2025 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: जिस पर गौतम गंभीर को था सबसे ज्यादा भरोसा, उसी ने नहीं रखा तिरंगे का मान, टीम इंडिया को किया शर्मसार

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का सबसे बड़ा फ्रॉड है गंभीर का चेला, बल्ले से नहीं निकलता रन, फिर भी जुगाड़ लगाकर खेल रहा हर मैच

Rohit Sharma indian cricket team kl rahul jasprit bumrah Sanju Samson Champions trophy 2025