टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज के भारतीय टीम सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकते हैं. आइए जानते हैं कि चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यी दल में किन प्लेयर्स को मौका शामिल कर सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है Team India की कमान
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं.उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत को काफी मैच जीताए हैं. इस बात में किसी कोई शक नहीं है. लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें डबल भूमिका अदा करना पड़ सकती है.
सूत्रों की माने तो रोहित को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है. उनकी गैरमौजूदी में रोहित के डिप्टी यानी बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है. इससे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 और आयरलैंड के खिलाफ टी20 2023 में कप्तान की भूमिका में देखा जा चुका है.
रोहित समेत ये 6 दिग्गजों को मिल सकता है आराम
बांग्लादेश के खिलाफ चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) मैदान पर बी टीम को उतार सकते हैं. इस दौरा पर पर सीनियर्स खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर को आराम दिया जा सकता है. जबकि मिडिल ऑर्डर में , रजत पाटीदार, सरफ़राज़ खान को मौका दिया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा इंटेंट दिखाया. संजू को डेब्यू का मौका मिल सकता है. इनके अलावा ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और आकाश दीप के पास भी बड़ा मौका होगा.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड: जसप्रीत बुमराह (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफ़राज़ खान, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर और आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, रवि विश्नोई और कुलदीप यादव,