IND VS WI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बुरी तरह हारने और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका गंवाने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी.ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है. आइए जानते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कैसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम।
IND VS WI टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान हनुमा विहारी संभाल सकते
मालूम हो कि भारतीय टीम 12 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम के चयन में अभी वक्त है, लेकिन माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. इस टूर में जगह नहीं मिल पाएगी। हालांकि ये भी हो सकता है कि इस दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा से लेकर तमाम बड़े खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में आराम मिले. ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल वनडे वर्ल्ड कप है तो वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम के सीनियर खिलाड़ियों वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ वनडे सीरीज ही खेले. अगर ऐसा होता है तो हनुमा विहारी टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं।
IND VS WI इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
हनुमा विहारी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम को संभाल सकते हैं। हनुमा विहारी लंबे समय बाद टीम में वापसी करेंगे। पिछले रणजी सीजन में हनुमा विहारी के शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम में जगह मिलेगी और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया जाएगा. उनके साथ करुण नायर बतौर ओपनर टीम में वापसी कर सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा की जगह यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका मिल सकता है। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे को भी मौका मिलेगा। इसके अलावा टीम में अक्षर पटेल, संजू सैमसन होंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, हनुमा विहारी (कप्तान), अक्षर पटेल, संजू सैमसन, इशांत शर्मा, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, आर अश्विन, कुलदीप यादव।