एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की तैयारियों को लगा झटका, स्टार ऑलराउंडर इंजर्ड, खेलने पर बना संशय
Published - 21 Jul 2025, 09:01 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: इस साल भारतीय टीम को एशिया कप 2025 खेलना है। भारत की मेजबानी में ही ये टूर्नामेंट खेला जाने वाला है। मौजूदा समय में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज के बाद से हेड कोच गौतम गंभीर आगामी इवेंट की तैयारियां शुरू कर देंगे। टी-20 में होने वाले इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
लेकिन एशिया कप 2025 से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम का एक धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी इंजर्ड हो गया है। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। सिर्फ यही नहीं ऑलराउंडर की इंजरी के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि वो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से भी बाहर हो सकते हैं। ये इवेंट इसी साल सितंबर में आयोजित हो सकता है।
Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस साल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है। टी-20 में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है। यहां पर भारतीय टीम (Indian Team) की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव निभाते नजर आएंगे। लेकिन साल के इस बड़े इवेंट से पहले ही नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) इंजर्ड हो गए हैं।
स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को लेग इंजरी हुई है। वो इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा रहे। खिलाड़ी ने टीम के अच्छा परफॉर्म भी किया है। लेकिन अब सीरीज के बाकी दो मैचों से पहले ही वो टीम से अलग हो गए हैं। इसके बाद से दावा किया जा रहा है कि वो एशिया कप 2025 से भी बाहर हो सकते हैं।
टीम इंडिया के लिए जड़ा शतक
ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद वो अचानक सुर्खियों में आ गए थे। नीतीश कुमार रेड्डी ने भारतीय टीम के लिए अभी तक कुल 7 टेस्ट मैच और 4 टी-20 मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने टेस्ट में 343 रन और टी-20 में 90 रन बनाए हैं। इसी के साथ ही खिलाड़ी ने टेस्ट में 8 विकेट हासिल किए हैं और टी-20 में 3 विकेट लिए हैं।
सितंबर में शुरू हो सकता है Asia Cup 2025?
एशिया कप 2025 को लेकर अभी संशय बना हुआ है। हालांकि, ये दावा किया जा रहा है कि एशिया कप 2025 इस साल सिंतबर मे आयोजित हो सकता है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट 10 सिंतबर से शुरू होगा। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच छिड़े विवाद की वजह से टूर्नामेंट पर भी संकट छाया हुआ है। भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम एक ही पूल में होंगी, ऐसे में दोनों टीमों के बीच में मैच होगा।
लेकिन भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में मैच नहीं खेला जाएगा। ये रिपोर्ट भी सामने आ रही है। यहां पर बताना जरुरी है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंट्स के दूसरे सीजन में भारतीय टीम को अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलना था।
लेकिन टीम इंडिया (Team India) को दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा मैच से नाम वापस लेने के बाद वो मुकाबला रद्द किया गया है। जिसके बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के होने की संभावना पर और भी चोट पहुंची है। इस पर क्या फैसला आता है, ये देखने वाली बात होगी।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर