New Update
Team India: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि इस सीरीज के बाद 6 अक्टूबर को 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
जिसमें कप्तान कौन होगा? हार्दिक पांड्या कमान संभालेंगे या फिर चयनकर्ता सूर्यकुमार पर ही एक ओर बार भरोसा दिखाएंग. आइए इस सीरीज से पहले भारती की संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं. किन 16 खिलाड़ियों जगह मिल सकती है?
Team India की कमान संभाल सकते हैं सूर्या
- बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को एक बार टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जा सकती है.
- बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में सूर्या को कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में भारत ने 3-0 से सीरीज जीती थी.
- वहीं अब बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना हैं.
मुशीर खान का हो सकता है डेब्यू
- भारतीय खिलाड़ी मुशीर खान (Musheer Khan) ने घरेलू क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने भारत में जमकर रन बनाए हैं.
- दलीप ट्रॉफी में उनके बल्ले से 181 रनों की विशाल पारी देखने को मिली. जबकि इस साल रणजी ट्रॉफी में शतक और दोहरा शतक जड़ने का करिश्मा किया था.
- मुशीर के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है.
- ऐसे में मुख्य चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू का मौका दें सकते हैं.
इन प्लेयर्स की हो सकती हैं वापसी
- टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनाने के बास से ब्रेक पर हैं.
- उनकी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी हो सकती है. जबकि दलीप ट्रॉफी में शतकीय पारी खेलने वाले ईशान किशन को भी वापसी का मौका दिया जा सकता है.
- इनके अलवा टी20 स्पेशलिस्ट युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, रियान पराग और स्पिनर रवि बिश्नोई को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ Team India का संभावित 16 सदस्यीय दल: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, मुशीर खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह