वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या कप्तान, IPL के 4 स्टार खिलाड़ियों को बड़ा मौका

Published - 14 Jun 2023, 11:08 AM

team-india-predicted-squad-for-west-indies-t20-series

Team India: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. ये सीरीज 12 से 27 जुलाई तक वेस्टइंडीज में खेली जाएगी. पहले 3 टी 20 मैच वेस्टइंडीज में जबकि आखिरी के 2 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे. बीसीसीआई इस दौरे के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जो टीम चुनने वाली है, उसमें IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए ताकि ये खिलाड़ी भविष्य के लिए तैयार हो सके. आईए देखते हैं वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है?

हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान

Hardik Pandya

वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया (Team India) की कमान हार्दिक पांड्या को दी जाएगी. इसके साथ ही शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टी 20 टीम में जगह दी जाएगी. अंतराष्ट्रीय स्तर पर टी 20 मैच हो या फिर IPL 2023, इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है इसलिए वेस्टइंडीज दौरे पर इन्हें निश्चित रुप से टीम में जगह दी जाएगी.

इन नए खिलाड़ियों को मौका

Rinku Singh

IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिन खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे पर टी 20 सीरीज में जगह मिल सकती है वे हैं. मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज रिंकु सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा, मुंबई इंडियंस के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश माधवाल, मुंबई इंडियंस के ही मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी मौका दिया जा सकता है.

इन सभी खिलाड़ियो का IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था. रिंकु सिंह ने 14 मैचों में 474, जितेश शर्मा ने 14 मैचों में 309, तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343, आकाश माधवाल ने 8 मैचों में 14 विकेट लिए थे. हर्षित राणा 6 मैचों में 5 विकेट लिए थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकु सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर, आकाश माधवाल, हर्षित राणा

ये भी पढ़ें- जय शाह ने तैयार कर लिया राहुल द्रविड़ का रिप्लेसमेंट, 2023 विश्व कप से पहले इस दिग्गज को बनायेगें टीम इंडिया का नया कोच

Tagged:

team india