वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शिखर धवन कप्तान, रिंकू-यशस्वी और मोहित शर्मा को बड़ा मौका
Published - 17 Jun 2023, 09:03 AM

Table of Contents
भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. जहां पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज़ खेली जानी है. बोर्ड इसके लिए शेड्यूल का ऐलान भी कर चुका है. वहीं आने वाला विश्व कप 2023 भी अक्टूबर नवंबर में खेला जाना है ऐसे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ काफी अहम हो जाती है.
Team India विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए कई युवा खिलाड़ियों के साथ- साथ सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है जो इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. वनडे सीरीज़ के लिए कप्तानी की कमान टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर धवन को सौंपी जा सकती है.
शिखर धवन लंबे समय बाद कर सकते हैं वापसी
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने Team India के लिए 167 वनडे मुकाबले में 44.11 की औसत के साथ 6793 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने कई मौके पर टीम इंडिया की कप्तानी भी संभाली हुई है. उन्होंने नियामित कप्तान की गैरमौजूदगी में भारत के लिए 12 वनडे मैच में कप्तानी की है. जिसमें भारत ने 7 मुकाबले को जीता है, 3 में हार का सामना करना पड़ा है जबिक 2 मुकाबले का रिज़ल्ट घोषित नहीं हुआ है.
रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है मौका
वनडे के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स
Tagged:
IND vs WI Rinku Singh yashasvi jaiswal