टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूफड़ा साफ करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 16 अक्टूबर को बैंगलुरु के मैदान पर आमने सामने होगी. लेकिन, इस सीरीज पहले क्रिकेट प्रेमी भारत की टीम जानने के लिए बड़े उत्साहित है. क्योंकि ईरानी कप में कई खिलाड़ियों ने शानदार बैटिंग की थी. खबर है कि इन खिलाड़ियों को IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है. आइए इस टेस्ट सीरीज पहले भारत के संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं.
IND vs NZ: अभिमन्यु-सरफारज के पास बड़ा मौका
न्यूजीलैंड की टीम को इस महीने भारत दौरे पर आना है. जहां भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 16 अक्टूबर को बैंगलुरु में होगा. उससे पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर सकते हैं.
जिसमें अभिमन्यू ईश्वरन को जगह मिल सकती है. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने ईरानी कप में 191 रनों की पारी खेली. जबकि दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया डी के खिलाफ 116 और इंडिया सी के खिलाफ नाबाद 157 रन बनाए थे. जबकि सरफराज ऱान को भी शामिल किया जा सकता है. उन्होंने ईरानी कप में दोहरा शतक बनाया. जिसके दम पर मुंबई की टीम 27 सालों के बाद ईरानी कप का फाइनल जीतने में सफल रही,
इन प्लेयर्स को Team India के स्क्वाड मिल सकती है जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (कप्तान) और यशस्वी जायसवाल को पारी शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. जबकि मध्य क्रम में शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत को चुना जा सकता है. पिछल दौरे पर तीनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ हम भूमिका निभाई थी
वहीं अभिमन्यु ईश्वरन और सरफराज खान के साथ साथ स्क्वाड में ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर को रखा जा सकता है. अगर गेंदबाजी क्रम पर नजर डाले तो बांग्लादेश के खिलाफ 11-11 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह औप रविचंद्रन अश्विन अहम हिस्सा होंगे. इनके अलावा मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और आकाश दीप को भी जगह मिल सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित 16 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, कुलदीप यादव