T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में खेला जाना है. क्रिकेट का सबसे छोटे फॉर्मेट का आईसीसी मेगा ईवेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
फैंस के मन में सवाल है कि क्या इस टी20 टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा या फिर सीनियर खिलाड़ियों की फिर से वापसी होगी. ऐसे तमाम सवाल इस वक्त फैंस के मन में उथल-पुथल मचा रहे हैं. इन सवालों के बीच आइए जानने की कोशिश करते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की संभावित टीम क्या हो सकती है.
T20 World Cup 2024 में हार्दिक होंगे कप्तान!
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. हार्दिक पहले ही टी20 फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल चुके हैं. लेकिन किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन में कप्तानी करने का यह उनका पहला मौका होगा। अगर हार्दिक को कप्तानी मिलती है तो क्रिकेट फैंस की नजर उनके प्रदर्शन और कप्तानी पर रहेगी. आपको बता दें कि हार्दिक ने अपनी कप्तानी में भारत को शानदार तरीके से मैच जिताए हैं.
विराट-रोहित समेत ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो मोहम्मद शमी, केएल राहुल और आर अश्विन भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024)से बाहर रह सकते हैं. बता दें कि शमी फिलहाल चोटिल हैं. उनके लिए मैदान पर वापसी करना अभी भी मुश्किल है. युवा खिलाड़ी राहुल और अश्विन से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद ज्यादा है. इनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल के नाम शामिल हैं, जिन्हें मेगा इवेंट के लिए टीम में चुना जा सकता है।
कोचिंग स्टाफ में हो सकता है बदलाव
अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में युवा बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है. बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाज इशान किशन और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है.
हार्दिक के अलावा अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में मौका मिल सकता है. इसके अलावा अगर कोचिंग की बात करें तो इसमें भी बदलाव की संभावना है, वीरेंद्र सहवाग मेगा इवेंट के लिए भारत की कोचिंग संभाल सकते हैं.
T20 World Cup 2024 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, रवि विश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा ,कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 खिलाड़ी, बन चुके हैं टीम इंडिया पर बोझ