टीम इंडिया (Team India) को इस साल जून में टी209 विश्व कप 2024 खेलना है. इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को तुरंत बाद ही जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करना है. जहां भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में BCCI विश्व कप खेल कर आ रहे सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दें सकती है. जबकि कई युवा खिलाड़ियों को भारत के लिए इस प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. आइए इस लेख में जानते हैं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का संभावित 16 सदस्यीय स्क्वाड कैसा होगा!
शुभमन गिल को मिल सकती है Team India की कमान
टी20 विश्व कप 2024 के तुरंत बाद जिम्बाव्बे के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. जबकि जिम्बाव्बे जैसी छोटी टीम के खिलाफ बीसीसीआई अपनी C टीम को मैदान पर उतार सकता है. जिसकी कमान टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी जा सकती है. हाल में उन्हें आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया है.
इन प्लेयर्स को मिल सकता है डेब्यू का मौका
जिम्बाव्बे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. रणजी ट्रॉफी में युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया (Team India) के लिए दावेदार पेश कर दी है.
हाल ही में बॉलिंग ऑलराउंडर आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से महफिल लूट उन्होंने पहले सेशन में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटका दिए. जिन्हें जिम्बाव्बे टी20 में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जबकि राहुल तेवतिया और साई सुदर्शन भी इस लिस्ट में शामिल है. इन दोनों प्लेयर्स के पास भी बड़ा मौका होगाय
जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के Team India की संभावित 16 सदस्यी टीम: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, राहुल तेवतिया, रियान पराग,शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपिंग), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपिंग), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल और सौरव कुमार