Team India: श्रीलंका के खिलाफ भारत की ODI टीम का ऐलान! 30 से ज्यादा उम्र वाले 5 खिलाड़ियों को अचानक मिली एंट्री
Team India: श्रीलंका के खिलाफ भारत की ODI टीम का ऐलान! 30 से ज्यादा उम्र वाले 5 खिलाड़ियों को अचानक मिली एंट्री

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. मार्च में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत हो जाएगी. जबकि उसके बाद इस साल जून में टी20 विश्व कप खेला जाएदा. इसके तुरंत बाद जुलाई में श्रीलंका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

जिसमें चयनकर्ता अपने उन खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकते हैं जो लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं. आइए जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?

केएल राहुल को Team India में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

श्रीलंका के खिलाफ भारत की ODI टीम का ऐलान! 30 से ज्यादा उम्र वाले 5 खिलाड़ियों को अचानक मिली एंट्री
KL Rahul and Rahul Dravid

वेस्टइंडीज में जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है. जबकि उनकी गैर हाजिरी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बतौर कप्तान इस सीरीज में चुना जा सकता है. लोकेश राहुल पहले भी ये बड़ी जिम्मेदारी भारत के लिए उठा चुके हैं.

उन्हें कप्तानी करने का पूरा अनुभव है. बता दें कि केएल राहुल ने भारत के लिए एकदिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 मैचों में कप्तानी की. जिसमें उन्हें 8 में जीत और 4 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा.

इन 5 उम्रदराज खिलाड़ियों को मिल सकती है एंट्री

IND vs IRE T20 Series 2022

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अपने पुराने धुरंधरों को मैदान पर उतार सकते हैं. जिसमें शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है. यह दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. शिखर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत के लिए वनडे में 6 हजार से ऊपर रन बनाए हैं.  जबकि भुवनेश्वर  को स्विंग का सरताज कहा जाता हैं. जिन्होंने भारत के लिए 141 विकेट चटकाए हैं. इनके अलावा युजवेन्द्र चहल, उमेश यादव और सूर्यकुमार यादव पर भी बड़ी नजर रहेगी.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है संभावित Team India:

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, केएल राहुल ( कप्तान, विकेटकीपर), शिवम दुबे, आकाश दीप, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़े3 साल से पिला रहा है पानी, बेंच पर बैठे-बैठे बीत गई जवानी, 5वें टेस्ट के बाद संन्यास लेगा ये खूंखार खिलाड़ी?

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...