टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद अगले महीने वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी. जहां भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैच 3 वनडे मैच और 5 टी-20 मुकाबले की सीरीज खेलनी है. इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई को भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करना है. चलिए इस हम आपको इस रिपोर्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम के बारे में बताने जा रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे हो सकते हैं कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया को इस साल एशिया कप और विश्व खेलना है. जिसकी तैयारियों को देखते हुए रोहित को वेस्टइंडीज( WI vs IND) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है जबकि टेस्ट क्रिकेट में 18 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया जा सकता है.
इंग्लैंड में खेले गए WTC के फाइनल में अजिंक्य ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. जिसकी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जा सकती है. इससे पहले वह BGT में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की कमान संभाल चुके हैं.
रोहित-पुजारा को दिया जा सकता है आराम!
तकरीबन 2 महीने टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा लिया. उसके बाद प्लेयर्स इंग्लैंज में WTC खेल रहे हैं. जिसके बाद वेस्टइंडीज से भिड़ना है. ऐसे में बीसीसीआई एशिया कप और विश्व कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा का वर्कलोड कम किया जा सकता है.
रोहित शर्मा की जगह युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायवाल को शामिल किया जा सकता है.जो शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को भी टीम इंडिया के दल में मौका मिल सकता है.
वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए Team India की संभावित टीम: यशस्वी जायवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन.