Team India: इंग्लैंड की टीम अगले साल जनवरी 2024 में भारत का दौरा करेगी. इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी. इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेगी भारत की 18 सदस्यीय टीम? आइए इस खबर के जरिए जानते हैं...
रोहित शर्मा संभालेंगे Team India की कमान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो ये जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. आपको बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास ले लेंगे. हालांकि, इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है. वह इंग्लैंड के खिलाफ टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. इस दौरान उनके डिप्टी अजिंक्य रहाणे होंगे. मालूम हो कि अजिंक्य ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इसी वजह से उन्हें दोबारा ये जिम्मेदारी दी गई है.
6 गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो आकाश मधवाल, उमरान मलिक, मोहसिन खान, मोहम्मद शमी, मुकेश चौधरी और नवदीप सैनी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है. मालूम हो कि ये 6 गेंदबाज अपनी गति के मामले में सबसे अच्छे गेंदबाज माने जाते हैं. ऐसे में चयनकर्ता इन खिलाड़ियों को मौका देकर इंग्लिश टीम के लिए एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण तैयार करना चाहेंगे. आकाश मधवाल, उमरान मलिक, मोहसिन खान और मुकेश चौधरी ने अभी तक टीम इंडिया (Team India)के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं.
चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की वापसी होगी
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की टीम इंडिया (Team India)में वापसी हो सकती है. अगर हम ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने इस भीषण कार दुर्घटना के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह ठीक हो रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. चेतेश्वर पुजारा को खराब फॉर्म के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद पुजार ने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश की है. इस सीजन में काउंटी के लिए अब तक 2 मैच खेले हैं और 4 पारियों में 104 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India
शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव,
आकाश मधवाल, उमरान मलिक, मोहसिन खान, मोहम्मद शमी, मुकेश चौधरी, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें :बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में शामिल हुए शिवम दुबे! , इस प्लेयर का बनें बैकअप
,