बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, ऋतुराज-रिंकू समेत ये 4 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
Vikram Rathore , Rinku Singh, Team India

Rinku Singh: टीम इंडिया को 26 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करना है, जहां वह मेजबान टीम के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। इस सीरीज के बाद भारत की टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट सीरीज खेलनी है, जो 19 सितंबर से खेली जाएगी।

क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में रोहित शर्मा समेत सभी सीनियर खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी होगी। युवा खिलाड़ियों में रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी भी डेब्यू कर सकते हैं, सिर्फ रिंकू ही नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ भी डेब्यू कर सकते हैं।

इस बात का खुलासा एक दिग्गज ने किया है। खास बात यह है कि यह दिग्गज टीम इंडिया की कोचिंग टीम का हिस्सा रह चुका है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला

Rinku Singh को लेकर दिग्गज का बयान

  • मालूम हो कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया था, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा देखने को मिला था।
  • हालांकि इस मैच में रिंकू को बल्लेबाजी के उतने मौके नहीं मिले, जितने मिलने चाहिए थे।
  • लेकिन उन्होंने जीत के जो मौके मिले, उन्हें अच्छे तरीके से भुनाया। आपको बता दें कि रिंकू टी20 क्रिकेट में फिनिशर के तौर पर जाने जाते हैं, जो 5-6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट लगाते हैं.
  • उन्हें अब तक वनडे और टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिला है । वनडे में उन्होंने एक मैच जरूर खेला है पर टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक कोई मैच नहीं खेला है ।
  • लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने वाले विक्रम राठौर ने कहा है कि यूपी के 26 वर्षीय रिंकू एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज बन सकते हैं

बल्लेबाजी कोच ने दिया बयान

विक्रम राठौड़ ने कहा, 'रिंकू सिंह (Rinku Singh) का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 50+ है। वह तकनीकी रूप से बहुत अच्छे हैं और उनका स्वभाव बहुत शांत है। अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज और क्रिकेटर बन सकते हैं।'

  • गौरतलब है कि 26 वर्षीय बल्लेबाज रिंकू ने अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिए 69 पारियों में 3173 रन बनाकर फर्स्ट क्लास में एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है,
  • जिसमें 20 अर्धशतक और सात शतक शामिल हैं। उन्होंने 54.70 का सराहनीय औसत भी बनाए रखा है।

रिंकू को मिलेगा टेस्ट में मौका

  • राठौड़ का यह बयान काफी अहम है क्योंकि वह एक बल्लेबाजी कोच हैं और एक अच्छे खिलाड़ी की सही पहचान कर सकते हैं।
  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भारत के लिए अब तक सिर्फ टी20 और वनडे क्रिकेट ही खेला है।
  • अब उनके पास अपने खेल के दम पर भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने का मौका होगा।
  • उम्मीद है कि रिंकू को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता है।

ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये 15 खिलाड़ी पाकिस्तान में गाड़ेंगे तिरंगा

team india Rinku Singh Vikram Rathore