शिवम दुबे-रिंकू सिंह समेत इन 15 खिलाड़ियों के चयन पर मुहर लगाने को तैयार हुए अगरकर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है. शुरुआती कुछ मैच अमेरिका में खेले जाने के बाद सभी अहम मैच वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का मैच भी न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.

टी 20 विश्व कप में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच जंग जारी है. ये जंग आईपीएल 2024 में देखने को मिल रही है. दरअसल, टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उन खिलाड़ियों को जगह दिए जाने के आसार ज्यादा हैं जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अच्छा रहेगा.

यही वजह है कि तमाम ऐसे भारतीय (Team India) खिलाड़ी जिनका विश्व कप में चुने का 1 प्रतिशत भी चांस है वे 110 प्रतिशत अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में आईए देखते हैं कि किन 15 खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए जगह मिल सकती है.

T20 World Cup 2024: रिंकू सहित इन बल्लेबाजों को मौका

  • टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में बल्लेबाजों के चयन के समय युवा और अनुभव का संतुलन देखने को मिल सकता है.
  • बतौर कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल और रिंकू सिंह को जगह दी जा सकती है.
  • वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में संजू सैमसन और ईशान किशन को जगह मिल सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है.
  • दोनों को वेस्टइंडीज में खेलने का अनुभव भी है. ऐसे में इन दोनों को मौका दिए जाने की संभावना बहुत ज्यादा है.

T20 World Cup 2024: इन ऑलराउंडर्स को मौका

  • टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में 4 ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है.
  • टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है.
  • शिवम दुबे ने अफगानिस्तान सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद आईपीएल में सीएसके के लिए शुरुआती 2 मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है.
  • जीटी के खिलाफ उन्होंने 23 गेंदों में 51 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अपने करियर का 100वां IPL मैच खेलने उतरे ऋषभ पंत, तो पृथ्वी शॉ समेत DC के सभी खिलाड़ियों ने खास अंदाज में दी बधाई

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • टी 20 विश्व कप 2024 में बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.
  • वहीं विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज के रुप में कुलदीप यादव को जगह दी जा सकती है.
  • जसप्रीत ने आईपीएल 2024 के शुरुआती 2 मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है. उनका चयन लगभग तय है.
  • वहीं कुलदीप यादव भी लंबे समय से हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका चयन भी विश्व कप के लिए लगभग तय है.
  • अर्शदीप सिंह 2022 टी 20 विश्व कप खेल चुके हैं और टी 20 फॉर्मेट के विशेषज्ञ गेंदबाज माने जाते हैं जबकि शमी की अनुपस्थिति में सिराज की जगह मजबूत हुई.
  • इसी वजह से इन दोनों का चयन भी लगभग तय है.

T20 World Cup 2024: संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के लिए इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं ऋषभ पंत, सहवाग – धवन जैसे दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे

team india Shivam Dube Rinku Singh T20 World Cup 2024