साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, केएल राहुल कप्तान, रोहित-विराट की भी जगह

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, केएल राहुल कप्तान

Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगी. पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को खेला जाना है, जबकि दूसरा मैच 12 दिसंबर को खेला जाएगा. 14 दिसंबर को दोनों टीमें तीसरे मैच के लिए आमने-सामने होंगी. इस सीरीज (IND vs SA) में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम क्या हो सकती है.

केएल राहुल को मिल सकती है Team India की कप्तानी

KL Rahul

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज भारतीय टीम (Team India)के लिए बेहद खास है. क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. ऐसे में यह सीरीज तैयारी के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो केएल राहुल को यह जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक पंड्या चोटिल हैं. रोहित शर्मा लंबे समय से टी20 नहीं खेल रहे हैं. लेकिन इस सीरीज से वह टीम में मौका बना सकते हैं.

 इस वजह से विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका दिया जा सकता

publive-image KL Rahul

इस सीरीज से विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में भी मौका दिया जा सकता है. चयनकर्ता विराट और रोहित को मौका दे सकते हैं ताकि युवा खिलाड़ी इन दोनों के मार्गदर्शन में टीम इंडिया (Team India)काफी कुछ सीख सकें. इसके अलावा यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे अन्य बल्लेबाजों को टी20 सीरीज में मौका दिया जाएगा.

इसके अलावा गेंदबाजों में स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रित बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका मिलेगा. इन दोनों की स्पीड से चहल की गुगली भारतीय(Team India) गेंदबाजी को काफी मजबूत बना सकती है और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकती है. गेंदबाजों में आकाश मधवाल और तुषार देशपांडे को भी मौका दिया जा सकता है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल कप्तान, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश मधवाल और तुषार देशपांडे

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका ने बदला तीनों फॉर्मेट का कप्तान, 24 साल के खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

team india kl rahul india vs south africa IND VS SA