अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! हार्दिक पंड्या बने कप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका!

author-image
Mohit Kumar
New Update
अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India घोषित! हार्दिक पंड्या बने कप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका!

IND vs AFG: दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अपने घर पर ही अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 11 जनवरी से इस शृंखला की शुरुआत मोहाली के मैदान से होने वाली है। इसके बाद 14 और 17 जनवरी को क्रमश: पहला और दूसरा मैच खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ये आखिरी सीरीज है जो भारत को खेलनी है, इसके अलावा आईपीएल के मैच ही शेष रह जाएंगे।

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान पर संशय बना हुआ है। लेकिन हालिया रिपोर्ट के अनुसार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या इस सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं इस सीरीज में भारत (Team India) का संभावित दल कैसा हो सकता है।

हार्दिक पंड्या की कप्तान के तौर पर वापसी तय!

T20 टीम का Hardik Pandya ने किया बेड़ा गर्क, अब फिर होने जा रही है इन 2 बड़े दिग्गजों की वापसी

भारतीय टीम (Team India) के नियमित टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे। उनके टखने में परेशानी के चलते विश्वकप से बाहर होना पड़ा था, साथ ही इसके बाद उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला। वहीं अब हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पंड्या 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। इतना ही नहीं वे कप्तानी करते हुए भी नजर आने वाले हैं।

रोहित-विराट को मौका मिलना मुश्किल

rohit virat will rest in t20s against england

जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका मिलना मुश्किल है। टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद से ही इन दोनों दिग्गजों ने एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हार्दिक पंड्या की चोट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इन रोहित-विराट की दोबारा टी20 टीम में वापसी होने वाली है, लेकिन अब उनकी वापसी से इसकी संभावना लगभग खत्म हो चुकी है।

Team India: इन युवाओं को मिल सकता है मौका

publive-image Riyan Parag

इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2 बड़े फैसले भी देखने को मिल सकते हैं। जिसके तहत रियान पराग और साई सुदर्शन को पहली बार टी20 टीम (Team India) में खेलने का मौका मिल सकता है। साई सुदर्शन को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था। उन्होंने 3 मैचों की इस सीरीज में 2 फिफ्टी जड़ी। दूसरी ओर रियान पराग को इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 510 रन और 11 विकेट हासिल करने का इनाम मिल सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम 

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रियान पराग, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।

यह भी पढ़ें“ये बाज नहीं आएगा”, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लापरवाह शॉट खेलकर OUT हुए रोहित शर्मा, तो फैंस ने लगा दी क्लास

team india hardik pandya IND vs AFG Riyan Parag