श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित ! 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट वाले 5 बल्लेबाजों को मौका
Published - 05 Mar 2024, 01:37 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. विश्व कप के बाद होने वाली ये सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अहम होगी. इसलिए इस दौरे के लिए बीसीसीआई तगड़े खिलाड़ियों को स्कवॉड में मौका दे सकती है. आईए इस दौरे पर जाने वाले 15 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं इस पर नजर डालते हैं.
सूर्या हो सकते हैं कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Suryakumar-Yadav-1-2.jpg)
श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बनाया जा सकता है. सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की थी और भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. सूर्या का टी 20 में स्ट्राइक रेट 171. 55 का है. इसके अलावा 150 से उपर की स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है वे हैं शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल (161.94), रिंकू सिंह (176.24) और अक्षर पटेल. दुबे का टी 20 में 145 तो वनडे में 150 से उपर का स्ट्राइक रेट हैं. पटेल का टी 20 में स्ट्राइक रेट 150 के करीब (144.4) है.
इन खिलाड़ियों को भी मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Sanju-Samson-1.jpg)
श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में शुभमन गिल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी को बतौर बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा जितेश शर्मा और संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है. कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई के रुप में 2 स्पिन गेंदबाजों और अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान को तेज गेंदबाज के रुप में जगह दी जा सकती है.
Team India: संभावित 15 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान
ये भी पढे़ं- 22 विकेट, 428 रन, रणजी ट्रॉफी से मिला भारत को दूसरा हार्दिक पंड्या, अजीत अगरकर अगली सीरीज में देंगे मौका!
ये भी पढ़ें- “मुझे बाहर कर देते लेकिन”, 100वें टेस्ट से पहले आर अश्विन का धमाकेदार खुलासा, बताया कैसे बचा डूबता करियर