Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप 2024 के ठीक बाद जुलाई में श्रीलंका के साथ 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में बड़ा बदलाव दिख सकता है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है तो वहीं टीम से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ियों की वापसी कराई जा सकती है. आईए इस दौरे के लिए संभावित 16 सदस्यीय टीम इंडिया स्कवॉड पर नजर डालते हैं.
केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान
श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जा सकती है. राहुल पूर्व में भी कई बार टीम इंडिया की कप्तानी की है और सफल रहे हैं. राहुल ने 12 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें भारत को 8 मैचों में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
पृथ्वी, किशन, श्रेयस की हो सकती है वापसी
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में पृथ्वी शॉ, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी कराई जा सकती है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं तो पृथ्वी शॉ 2021 से ही भारतीय टीम से बाहर हैं. इनके अलावा बतौर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है.
संजू सैमसन दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते हैं. शार्दुल ठाकुर को रणजी ट्रॉफी 2024 में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है और वे टीम में वापस आ सकते हैं. विश्व कप 2023 के बाद से वे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया जा सकता है.
उमरान मलिक की हो सकती है वापसी
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में तेज गेंदबाज उमरान मलिक की वापसी हो सकती है. मलिक ने अपना आखिरी वनडे 29 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उनके अलावा बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है वहीं स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल की जोड़ी मैदान पर दिख सकती है.
Team India: संभावित 16 सदस्यीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
ये भी पढ़ें- यशस्वी या शुभमन नहीं विराट कोहली की जगह खाने का दम रखता है ये खूंखार खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ से है खास रिश्ता
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं यह 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है रोहित-विराट से कम