ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, हार्दिक बनेंगे कप्तान, तो धोनी-पंत की होगी वापसी,

Published - 17 Jun 2023, 11:10 AM

Team India predicted squad for odi series against Australia

Team India: भारत में इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के महीने में होना है. बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को लेकर काफी गंभीर है और इसे जीतने के लिए वो सबकुछ करना चाहती है जो जरुरी है. हाईब्रिड मॉडल में एशिया कप को बीसीसीआई ने भी मंजूरी इसलिए दे दी कि ये टूर्नामेंट 50-50 फॉर्मेट में होने वाला है.

एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. ये सीरीज एशिया कप के बाद और विश्व कप से ठीक पहले प्रस्तावित है. विश्व कप की तैयारी को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये दौरा काफी अहम है. बीसीसीआई इस दौरे पर टीम में कई अहम बदलाव कर सकती है.

महेंद्र सिंह धोनी की वापसी

MS Dhoni

ऐसी चर्चा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विश्व कप में भारतीय टीम (Team India) का मेंटर बनाया जा सकता है. बीसीसीआई चाहती है कि महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही टीम का मेंटर बना दिया जाए. वे टीम से पहले से जुड़े रहेंगे तो खिलाड़ियों को जानने और उनके साथ संतुलन बनाने में उन्हें काफी आसानी होगीस तथा वे खिलाड़ियों को मैच के दौरान उनकी क्षमता के मुताबिक इस्तेमाल भी कर पाएंगे.

ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह टीम में लौटेंगे

Rishabh Pant- Jasprit Bumrah

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल के अंतिम दिन (30 दिसंबर 2022) गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जानलेवा दुर्घटना में बाल-बाल बचे पंत पिछले 6 महीने से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन वे तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. बीसीसीआई उन्हें हर हाल में विश्व कप टीम में देखना चाहती है और यही वजह है कि ऋषभ पंत को विश्व कप से पहले आयोजित हो रही भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होगी. बता दें कि जसप्रीत बुमराह आखिरी बार 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टी 20 सीरीज में खेले थे.

हार्दिक पांड्या बनेंगे कप्तान

Hardik Pandya

बीसीसीआई बतौर कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. साथ कप्तान का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहद साधारण है.

खबर ये है कि उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है और विश्व कप में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान होंगे. इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हो सकती है. बता दें कि IPL 2023 से पहले जब ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आई थी तो पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने ही कप्तानी की थी और भारतीय टीम उस मैच में जीती थी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए संभावित Team India

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का करियर खत्म करने आ रहा है दूसरा गौतम गंभीर, वर्ल्ड कप 2023 से पहले काट देगा पत्ता

Tagged:

team india hardik pandya ind vs aus