टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2023 काफी अहम होने जा रहा है. रोहित शर्मा एंड कंपनी को एशिया कप और विश्व कप खेलना है. लेकिन इससे पहले अगस्त में भारतीय टीम को आयरलैंड का दौरान करना है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
इस बीच एशिया कप 2023 भी खेला जाना है. ऐसे में आयरलैंड सीरीज की तारीखें एशिया कप की तारीखों से आपस में टकरा सकती है. जिसके लिए BCCI आयरलैंड दौरे के लिए अपनी B टीम भेज सकती है. चलिए इस सीरीज के पहले जान लेते हैं कि आयरलैंड दौरे के लिए भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?
संजू सैमसन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
Sanju Samson
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. लगभग 1 साल से उन्हेंने नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्हेंने वेस्टइंडीज दौरे पर मौका नहीं दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन को एशिया कप और विश्व से भी बाहर का रास्ता दिखा जा सकता है. लेकिन संजू के लिए राहत की बात यह कि उन्हें आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) कप्तान बनाया जा सकता है. ताकि रोहित शर्मा एशिया कप और विश्व कप अपना पूरा फोकस कर सकें. बता दें कि संजू आईपीएल में राजस्थान के लिए कप्तानी कर चुके हैं. जहां उन्होंने अपनी कैप्टेंसी गहरी छाप छोड़ी है.
ईशान किशन की होगी छुट्टी तो केएल राहुल करेंगे वापसी
आयरलैंड दौर पर ईशान किशन को बाहर किया जा सकता है. क्योंकि इस दौरान ऐशिया कप भी खेला जाना है. जिसकी वजह से उन्हें सीनियर टीम में बैकअप प्लेयर के तौर पर शामिल किया जा सकता हैय इस दौरे पर संभावित कप्तान संजू सैमसन ही विकेटकीपिरिंग कर सकते हैं. जबकि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की आयरलैंड दौरे पर वापसी हो सकती है. वह इन दिनों NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
इन युवा खिलाड़ियों की Team India में होगी एंट्री
इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान के धमाकेदार शतक जमाने वाले ऑलराउंडर साईं सुदर्शन को आयरलैंड दौर पर स्क्वाड में जगह मिल सकती है. साईं ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर कई मैच जीताऊ पारियां खेली. जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जबकि रिंकू सिंह, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक डागर यश ठाकुर, आवेश खान, आकाश मधवाल और सुयष शर्मा को भी स्क्वाड में चुना जा सकता है. इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.
आयरलैंड दौरे के लिए संभावित 18 सदस्यीय Team India का ऐलान: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, रिंकू सिंह, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक डागर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), मोहित शर्मा, यश ठाकुर, आवेश खान, आकाश मधवाल ,अर्शदीप सिंह, सुयष शर्मा
यह भी पढ़े: WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे के बीच इस खिलाड़ी के घर आया नन्हा मेहमान, शादी के बाद पहली बार बने पिता