Team India: सूर्यकुमार यादव के टी20 का कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं। उनकी अगुवाई में युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिल रहा है। टी20 टीम में लगभग कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता युवा टीम का चयन कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि IND vs AFG टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम क्या हो सकती है?
इस खिलाड़ी के हाथ में हो सकती है टीम की बागडोर
FTP के मुताबिक, भारतीय टीम को 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दुबई का दौरा करना है। इस दौरान भारत की टीम (Team India) में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी सूर्या के अलावा किसी और को दी जा सकती है। ऐसी संभवना है कि यह जिम्मेदारी संजू सैमसन को कप्तानी मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 में उनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। मालूम हो संजू को आईपीएल में राजस्थान की कप्तानी का अनुभव हैं।
पृथ्वी और ईशान किशन की होगी वापसी
इसके अलावा अगर दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो सीरीज से पृथ्वी शॉ और ईशान किशन की वापसी हो सकती है। शॉ भारतीय टीम (Team India) से बाहर हैं। शॉ का आखिरी बार भारतीय टीम में चयन 2021 में हुआ था, उसके बाद से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। वही ईशान किशन भी आखिरी बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले थे। उसके बाद उन्हें भी मौका नहीं मिला है। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में दोनों को मौका मिल सकता है।
वैभव और अर्जुन को मिलेगा मौका
युवा खिलाड़ियों में वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू कर सकते हैं। अगर ये खिलाड़ी आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं तो भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जरूर मौका देंगे। यही वजह है कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिल सकता है
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय संभावित टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन(कप्तान ), रियान पराग, रिंकू सिंह, वैभव सूर्यवंशी, अर्जुन तेंदुलकर, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाख, यश दयाल
ये भी पढ़िए : अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 365 दिन बाद इस खिलाड़ी की वापसी, तो एक साथ 3 नए नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू