चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान रवाना होंगे ये 16 खिलाड़ी! संजू-चहल की चमकी किस्मत, शमी समेत 5 दिग्गज बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Champions Trophy 2025 खेलने पाकिस्तान रवाना होंगे ये 16 खिलाड़ी! संजू-चहल की चमकी किस्मत, शमी समेत 5 दिग्गज बाहर

Champions Trophy 2025: मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर भी क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद ये पहला 50 ओवर का आईसीसी टूर्नामेंट होने जा रहा है। फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है लेकिन आईसीसी की ओर से इसमें बदलाव संभव है।

इसके अलावा एक बड़ा बदलाव टीम इंडिया में भी संभव माना जा रहा है। जिसके तहत कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये आखिरी 50 ओवर का आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। आइए जानते हैं उनके अलावा और किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

बल्लेबाजी क्रम में इन 2 धुरंधरों की एंट्री

Sai Sudharsan

सबसे पहले बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में साई सुदर्शन और रजत पाटीदार को मौका दिया जा सकता है। सुदर्शन को रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बैकअप के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर डेब्यू कर लगातार 2 मैचों में 2 फिफ्टी जड़ी थी।

पहले मैच में 55 तो दूसरे मैच में 62 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपने कौशल का प्रमाण दे दिया था। दूसरी ओर रजत पाटीदार ने भी इसी दौरे पर डेब्यू कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए दावेदारी ठोक दी है। हालांकि उन्हें 1 ही पारी खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 16 गेंदों के भीतर ही 22 रन जड़ डाले थे। इनके अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रिंकू सिंह की जगह वनडे टीम में लगभग तय है।

संजू सैमसन होंगे पहली पसंद!

publive-image

विकेटकीपर को लेकर चयनकर्ताओं के बीच माथापच्ची हो सकती है। ईशान किशन, ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे नाम इस दौड़ में मौजूद है। जिसमें से सबसे आगे फिलहाल संजू है, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही मुश्किल स्थिति में शतक जड़कर भारत को जीत दिलाई थी।

वहीं उनसे प्रतिस्पर्धा करने वाले ईशान किशन फिलहाल टीम मैनेजमेंट के गुस्से का शिकार है। जिसके कारण उनका चयन अधर में हो सकता हो सकता है। दूसरी ओर ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। देखना होगा कि आईपीएल 2024 और उसके बाद उनका प्रदर्शन कैसा रहता है उसी आधार पर उनके चयन पर विचार किया जा सकता है।

इन 3 गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

गेंदबाजी क्रम में दीपक चाहर, युजवेन्द्र चहल और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। बतौर तेज गेंदबाज ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में दीपक चाहर के लिए खिड़की खुलती हुई नजर आ रही है। युजवेन्द्र चहल को अनुभव के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में शामिल किया जा सकता है। वहीं अर्शदीप सिंह को मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में मौका दिया जा सकता है। शमी फिलहाल टखने की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में 6 वनडे मैच में 10 विकेट लेने वाले अर्शदीप का रास्ता साफ हो सकता है।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत का संभावित दल

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ेंIND vs ENG तीसरे टेस्ट में आखिरी बार मैदान पर उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका 

Virat Kohli team india Rohit Sharma Champions trophy 2025