भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया है। दरअसल, 26 मार्च को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पुरुष और महिला टीम के 2024-25 समर कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट सीरीज के शेड्यूल के बारे में भी जानकारी थी।
लेकिन अभी इस पर बीसीसीआई की मंजूरी की मुहर लगनी बाकी है। वहीं, आज इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है?
Border-Gavaskar Trophy के लिए चुने जा सकते हैं 3 ओपनर
- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिल को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर जगह मिल सकती है।
- हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कमाल का रहा था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। दो शतक जड़ते हुए उन्होंने 400 रन बनाए। वहीं, अब टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि वह बॉर्डर-गावस्कर में भी उसी लय के साथ बल्लेबाजी करें।
- यशस्वी जायसवाल टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने सभी का दिल जीत लिया। वह सीरीज के टॉप-स्कोरर रहे थे। नौ पारियों में उनके बल्ले से सर्वाधिक 712 रन निकले। इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
- सलामी बल्लेबाज के लिए शुभमन गिल टीम के तीसरे विकल्प होंगे। हालांकि, उन्हें कप्तान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजते हैं। लेकिन बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar Trophy) में उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है।
मिडल ऑर्डर में बड़े बदलाव संभव
- मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली, सरफराज खान, देवदत्त पाडिक्कल, ध्रुव जुरेल और ऋषभ को चुना जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन खिलाड़ियों से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पूर्व कप्तान और खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली इस समय शानदार फ़ॉर्म में नजर आ रहे हैं।
- पिछले दो साल से विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। लिहाजा, वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में विपक्षी टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं। विराट कोहली के अलावा मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सरफराज खान हो सकते हैं।
- साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले सरफराज खान अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने में पीछे नहीं रहे। इंग्लिश टीम के धुरंधरों की कुटाई करते हुए उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। 23 वर्षीय बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल का भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए चयन हो सकता है।
- उनके हालिया फॉर्म को ध्यान में रखते हुए भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं। देवदत्त पाडिक्कल ने टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 75 रन बनाए।
ऋषभ पंत की हो सकती है वापसी
- टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। आईपीएल 2024 में उन्हें एक साल बाद एक्शन में देखा गया था। हालांकि, वह अपने पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है।
- इसलिए उन्हें इस सीरीज का हिस्सा बनाया का सकता है। उनके अलावा धुरव जुरेल को भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy) में शामिल किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग ने सभी को काफी प्रभावित किया था। इन दोनों खिलाड़ियों का चयन टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज हो सकता है।
इन गेंदबाजों को मौका
- अंत में बात की जाए गेंदबाजों की तो इसमें विभाग में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है।
- तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह का टीम में चयन हो सकता है। टीम इंडिया के यह पांचों तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दमखम रखते हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव टीम के स्पिनर होंगे।
- जहां टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, वहीं केएल राहुल समेत श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का टीम से पत्ता कट सकता है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन करने की सजा मिल सकती है। जबकि केएल राहुल को टीम से बाहर कर बोर्ड युवा खिलाड़ियों को आजमा सकता है।
Border-Gavaskar Trophy के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, देवदत्त पाडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां