बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम, पुजारा-पंत और हनुमा विहारी की वापसी तय! ये 5 खिलाड़ी होंगे बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय Team India, पुजारा-पंत और हनुमा विहारी की वापसी तय! ये 5 खिलाड़ी होंगे बाहर

भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की शुरुआत हो चुकी है। 14 जुलाई को वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दे टीम इंडिया (Team India) ने नए चक्र का धमाकेदार आगाज किया है। भारत अब तक दो बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है लेकिन एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत सका।

वहीं, तीसरे चक्र का खिताबी मुकाबला 2025 में खेला जाएगा। मगर, इससे पहले भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। अगले साल दिसंबर में इस सीरीज का आगाज होगा। आज इस आर्टिकल में हम आपको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

अगले साल खेलेगी Team India बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

Team India

दरअसल, पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुष्टि की थी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जाएगी। दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से ये सीरीज काफी जरूरी होगी।

1992 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच मुकाबले खेले जाएंगे। अभी तक आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट के शेड्यूल का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर 2024 से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आगाज हो सकता है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का हुआ ऐलान, रोहित से छीनी कप्तानी, तो सैमसन, कुलदीप और केएल राहुल का कटा पत्ता

इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!

Yashasvi jaiswal

मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस श्रृंखला में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगी इसलिए अनुभवी और खिलाड़ी टीम में जगह बना सकेंगे। लिहाजा, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, ईशान किशन और केएस भरत का टीम से पत्ता कट सकते हैं। दरअसल, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया है।

इन दोनों खिलाड़ियों के पास अभी टेस्ट क्रिकेट में इतना अनुभव नहीं है कि ये ऑस्ट्रेलिया के धुरंधरों का सामना कर सके। इनके अलावा जयदेव उनादकट और केएस भरत को टीम प्रबंध और कप्तान द्वारा बहुत मौके दिए गए, जिसमें ये खुद को साबित करने में नाकामयाब रहें। जयदेव उनादकत ने 3  मैच में 3 विकेट ली है, जबकि केएस भरत 5 मैच में 128 रन ही बना पाए हैं। ऐसे आंकड़ों के बाद इन दोनों का टीम में जगह बनाना मुश्किल है।

इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

Team India

गौरतलब है कि इन पांच खिलाड़ियों के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से बाहर होने से कई खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे खुल जाएंगे। चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा और हनुमा विहारी की टीम में वापसी हो सकती है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया था। जिसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और वहां शानदार प्रदर्शन दिखाया।

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हो सकते हैं। टेस्ट स्पेशलिस्ट ने 103 करीब 7200 रन बनाए हैं। मैच में उनेक अलावा हनुमा विहारी ने भी डोमेस्टिक सर्किट में दमदार प्रदर्शन दिखाया है। केएस भरत और ईशान किशन के ड्रॉप हो जाने के बाद ऋद्धिमान साहा की टीम में एंट्री हो सकती है।

संभावित टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी।

Also Read: धोनी ने मचाया कोहराम, बैजबॉल अंदाज में खेलते हुए ठोक डाले 224 रन

bcci Rohit Sharma indian cricket team AUS vs IND