एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्या नहीं शुभमन की कप्तानी में दुबई रवाना होंगे ये 15 खिलाड़ी

Published - 06 Jul 2025, 03:26 PM | Updated - 06 Jul 2025, 03:56 PM

Asia Cup 2025 10

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है और क्रिकेट फैंस की निगाहें एक बार फिर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पर टिकी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो सितंबर में इसका आयोजन किया जा सकता है, जो कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी यूएई को सौंपी गई है। एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के अलावा सूर्यकुमार यादव को भी मार्की टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। उनकी गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। तो आइए नजर डालते हैं एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारत की टीम पर….

सूर्यकुमार यादव का Asia Cup 2025 से कट सकता है पत्ता

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 सितंबर से 21 सितंबर तक टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी यूएई को दी गई है। लेकिन अभी तक एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इसके शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा की नहीं की है। इस बीच टीम इंडिया को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है।

एशिया कप 2025 से पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल भारत की नियमित टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव फिलहाल फिटनेस रिकवरी से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2025 के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी, जिसके कारण उनका आगामी मार्की टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाना काफी मुश्किल लग रहा है।

Asia Cup 2025 में ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान!

आईपीएल 2025 के समापन के बाद खबर आई थी कि सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की चोट से परेशान हैं, जिसके इलाज के लिए पिछले महीने उन्हें लंदन जाना पड़ा। जहां उनकी सर्जरी की गई। कहा जा रहा है कि फिटनेस दोबारा हासिल करने के लिए उन्हें लगभग दो-तीन महीने टीम से दूरी बनानी पड़ेगी।

लिहाजा, अब अगर वह सितंबर तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें टेस्ट टीम की कमान सौंपी थी। इस भूमिका में वह प्रभावशाली नजर आए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर उन पर कप्तानी के लिए भरोसा जता सकते हैं।

रोहित-विराट नहीं होंगे Asia Cup 2025 का हिस्सा

गौरतलब यह है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पिछले साल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में ये तीनों खिलाड़ी एशिया कप 2025 का हिस्सा नहीं होंगे। इनकी अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। 23 वर्षीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं। जबकि श्रेयस अय्यर विराट कोहली की जगह ले सकते हैं।

दिसंबर 2023 के बाद से ही उन्हें इस फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। भारत के लिए 51 टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 1104 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा के स्थान पर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया जा सकता है। युवा ऑलराउंडर ने बीते कुछ समय में अपनी शानदार गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी के दिलों में जगह बनाई है।

Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर