Team India: टीम इंडिया (Team India) विश्व कप 2023 के बाद साल के अंत यानी दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएंगा.
इस सीरीज में विसफोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. जबकि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे वाशिंगटन सुंदर और वेंकटेश अय्यर समेत कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. आइए इस वनडे सीरीज से पहले जान लेते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम में किन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है.
सूर्यकुमार यादव अफ्रीका खिलाफ बन सकते हैं कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एशिया कप और विश्व कप के स्क्वाड का हिस्सा है. लेकिन सूर्या को एशिया कप में अभी तक एक भी मैच में शामिल नहीं किया है. हो सकता है कि उन्हें चयनकर्ता उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान बना सकते हैं. क्योंकि आयरलैंड के खिलाफ बुमराह को भी कप्तानी सौंपी गई.
जिसके बाद बुमराह ने शानदार वापसी की. ऐसा ही कुछ सूर्या के साथ देखने को मिल सकता है क्योंकि वनडे में सूर्या के आंकड़े कोई खास नहीं है. लेकिन नई जिम्मेदारी के साथ उनके मनोबन इजाफा होगा. जिसकी वजह से वह अपना बेस्ट दे सकते हैं.
वाशिंगटन सुंदर और वेंकटेश अय्यर के पास बड़ा मौका
टीम इंडिया (Team India) विश्व कप से पहले परिवर्तन के दौर गुजर रही है. चयनकर्ता चाहते हैं विश्व कप से पहले ऐसे खिलाड़ियों की फॉर्म तलाशी जाए. जिनकी फॉर्म टीम इंडिया चैंपियन बना सकें. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज काफी अहम होगी. इस सीरीज में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और वेंकटेश अय्यर को जगह मिल सकती है. क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में रन बनाने में माहिर है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रिंकू सिंह ,वाशिंगटन सुंदर, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह, आर,अश्विन, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़े: अजीत अगरकर 20 सितंबर को वर्ल्ड कप टीम में करेंगे बड़ा बदलाव! इस खिलाड़ी के बदले संजू सैमसन को देंगे मौका