Team India: वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया को दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया अपने घर में अफगानिस्तान से भिड़ेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर अफगानिस्तान के खिलाफ ये सीरीज काफी अहम होगी. आइए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया के 15 सदस्य इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करेंगे.
संजू सैमसन संभालेंगे Team India की कमान
अफगानिस्तान टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी में बदलाव होगा. संजू सैमसन को कप्तान बनाया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चयनकर्ता आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उचित बेंच स्ट्रेंथ तैयार करना चाहेंगे. ऐसे में सभी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. साथ ही कप्तानी में बदलाव कर चयनकर्ता भविष्य में नया कप्तान देखना चाहेंगे. ऐसे में संजू एक अच्छा विकल्प होगा. आपको बता दें कि आईपीएल में विकेटकीपर बल्लेबाज ही कप्तान होता है. इसलिए उनके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है.
आवेश खान और रवि बिश्नोई की हो सकती है वापसी
इसके अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में कई युवाओं को मौका देंगे. ताकि वह युवा खिलाड़ियों को परख सकें और जरूरत पड़ने पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुन सकें. इस सीरीज में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और मोहसिन खान को मौका दिया जाएगा. इसके अलावा आवेश खान और रवि बिश्नोई की भी जोड़ी हो सकती है. मालूम हो कि ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया में नहीं खेले हैं.
ये खिलाड़ी आराम करते नजर आएंगे
इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, जसप्रित बुमरा और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ियों को (Team India)आराम दिया जा सकता है. पिछले साल जब टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था तो इन खिलाड़ियों को वनडे द्विपक्षीय सीरीज में आराम दिया गया था. जबकि इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में इन खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जड़ेजा, संजू सैमसन (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, अवेश खान, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, कुलदीप यादव।
ये भी पढ़ें :“वो जिद्दी है इसीलिए…”, श्रीसंत ने बताई संजू सैमसन की सबसे बड़ी गलती, इस वजह से वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका