क्रुणाल पांड्या बने कप्तान, तो उमरान-हूड्डा और चहल की हुई वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
क्रुणाल पांड्या बने कप्तान, तो उमरान-हूड्डा और चहल की हुई वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय Team India का हुआ ऐलान

Team India: वर्ल्ड कप खत्म होते ही भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलेगा. इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, जैसे ही टीम इंडिया अफ्रीका दौरे से लौटेगी, अफगानिस्तान का अपने घर में स्वागत करेगी. भारत को जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं. टूर्नामेंट 11 जनवरी से शुरू होगा, जो 17 जनवरी तक चलेगा. इस सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया (Team India)का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को इस सीरीज में जगह मिल सकती है।

क्रुणाल पंड्या संभाल सकते हैं Team India की कमान

Krunal Pandya

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. ये सीरीज 17 जनवरी तक चलेगी. ये सीरीज आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी काफी अहम है. रोहित, विराट और हार्दिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जबकि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

अगर हार्दिक पंड्या को आराम मिलता है तो टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव होगा. ऐसे में संभावना है कि क्रुणाल पंड्या को कप्तानी मिल सकती है. आपको बता दें कि क्रुणाल ने आईपीएल में लखनऊ की कप्तानी संभाली है. ऐसे में उनके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है.

रिंकू-यशस्वी को मिल सकता है मौका

Rinku Singh-Yashasvi Jaiswal
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की टी20 सीरीज में रिंकू सिंह और यशस्वी जयसवाल को मौका मिल सकता है. दोनों युवा और बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हाल ही में जयसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर जबकि रिंकू ने आयरलैंड दौरे पर डेब्यू किया था. जयसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट में शतक लगाया है. जयसवाल ने 2 टेस्ट में 266 रन और 5 टी20 में 132 रन बनाए हैं. वहीं, रिंकू ने 1 पारी में 38 रन बनाए हैं, आयरलैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन दमदार रहा था.

इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में उमरान मलिक, दीपक हुडा और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है. उमरान पिछले काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. हुडा ने भी लंबे समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने का ये अच्छा मौका होगा. चहल की बात करें तो स्पिन गेंदबाज ने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित Team India

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मुकेश कुमार . , उमरान मलिक , प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें : केएल राहुल ने नहीं दिया मौका तो अब भारत छोड़ने को मजबूर हुआ ये स्टार खिलाड़ी! BCCI ने भी दी मंजूरी

team india india-vs-afghanistan IND vs AFG