अफगानिस्तान को हल्के में लेकर चुनी गई भारत की C टीम, ऋतुराज गायकवाड बने कप्तान, तो ये 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Published - 04 Dec 2023, 11:37 AM

अफगानिस्तान को हल्के में लेकर चुनी गई C Team India , ऋतुराज गायकवाड बने कप्तान, तो ये 5 खिलाड़ी करेंग...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है. मैच 11, 14, 17 जनवरी को खेले जाएंगे. यह टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई युवा टीम का ऐलान कर सकता है. आइए देखते हैं 3 मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया कैसी हो सकती है.

ऋतुराज गायकवाड़ Team India की कप्तानी संभाल सकते

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया (Team India ) का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. हार्दिक पंड्या इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में ऋतुराज को युवा टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. गायकवाड़ ने हाल ही में चीन में खेले गए एशियाई खेल 2023 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता . ऐसे में बीसीसीआई एक बार फिर गायकवाड़ पर भरोसा जता सकती है.

इन बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स के लिए मौका

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India ) में बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन को शामिल किया जा सकता है. वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर अभिषेक शर्मा, रियान पराग और राहुल तेवतिया को मौका दिया जा सकता है. अभिषेक शर्मा और रियान पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उनके चयन की संभावना है.

3 मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India ) में स्पिन गेंदबाज के तौर पर युवा रवि बिश्नोई और सुयश शर्मा को शामिल किया जा सकता है. वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहसिन खान, मोहसिन खान को मौका दिया जा सकता है. अगर मोहसिन खान को टीम में मौका मिलता है तो ये उनके लिए बड़ा मौका हो सकता है. आईपीएल में लखनऊ के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. आपको बता दें कि साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, रियान पराग, मोहसिन खान और अभिषेक शर्मा की यह पहली सीरीज होगी .

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित Team India

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, रवि बिश्नोई, सुयश शर्मा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , मोहसिन खान

ये भी पढ़ें : भारत के लिए नहीं, सिर्फ IPL खेलने के लिए बना है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा से ले चुका है पंगा!

Tagged:

team india india-vs-afghanistan IND vs AFG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.