ZIM vs IND: तीसरे ODI में बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं केएल राहुल, प्लेइंग इलेवन-XI में इस खिलाड़ी का डेब्यू तय!

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India

Team India: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का आखिरी मैच 22 अगस्त सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर यह सीरीज़ अपने नाम कर ली है. ऐसे में देखा जाए तो आखिरी मैच एक औपचारिकता ही बनकर रह गया है. हालांकि भारत सीरीज़ का आखिरी मैच जीतकर ज़िम्बाब्वे को 3-0 से व्हाइटवॉश करने की पूरी कोशिश करेगा.

वहीं औपचारिकता होने की वजह से श्रृंखला के आखिरी वनडे में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. तो आइये जानते हैं कि तीसरे वनडे में भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

         Team India Predicted Playing 11 vs Zimbabwe

केएल राहुल और शिखर धवन करेंगे पारी का आगाज़

KL Rahul-Shikhar Dhawan-Team India

सीरीज़ के पहले मुकाबले में शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने सबको अपनी गज़ब की बल्लेबाज़ी से काफी ज़्यादा प्रभावित किया था. दोनों ने अपने दम पर ही टीम इंडिया (Team India) को 190 रनों के लक्ष्य तक आराम से पहुंचा दिया था.

हालांकि दूसरे वनडे में टीम के कप्तान केएल राहुल-शिखर धवन के साथ पारी का आगाज़ करने आए थे. ग़ौरतलब है कि इंजरी से रिकवर होकर आए राहुल दूसरे वनडे में कुछ खास नहीं कर पाए और महज़ 1 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए.

ऐसे में टीम इंडिया एशिया कप 2022 को ध्यान में रखते हुए राहुल को तीसरे वनडे में शिखर धवन के साथ एक बार फिर ओपनिंग करवाना चाहेगी. ताकि टीम का स्टार बल्लेबाज़ बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी लय में वापिस आ जाए.

मिडिल ऑर्डर में दिखाई देंगे कुछ नए नाम

Rahul Tripathi-Shahbaz Ahmed

आपको बता दें कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) के लिए मिडिल ऑर्डर में कुछ नए खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. टीम दीपक हुड्डा और ईशान किशन को रेस्ट देकर तीसरे वनडे में राहुल त्रिपाठी और शाहबाज़ अहमद का डेब्यू करवा सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल 2022 शानदार रहा था.

इन्होंने आईपीएल में अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन के चलते ही टीम इंडिया के दल में अपनी जगह बनाई है. ऐसे में आखिरी वनडे में मैनेजमेंट अपने इन दो काबिल खिलाड़ियों को ज़रूर मौका दे सकता है. वहीं शुभमन गिल और संजू सैमसन के होने से मध्य क्रम में अनुभव की कमी भी बिलकुल महसूस नहीं होगी.

अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर निभाएंगे फिनिशर की भूमिका

Akshar Patel-Shardul Thakur

भारतीय टीम (Team India) के उभरते हुए ऑलराउंडर अक्षर पटेल और दीपक चाहर ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं. दोनों के पास बड़े शॉट्स खेलने की पूरी क्षमता है. इतना ही नहीं बल्कि दोनों कम गेंदों में तेज़ गति से रन बनाना भी अच्छी तरह से जानते हैं.

अक्षर पटेल ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में एक ज़बरदस्त अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को हारा हुआ मैच जितवाया था. वहीं दीपक चाहर ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा पिछले साल श्रीलंका में किया था. इसके साथ ही चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में हुई वनडे श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में भी एक ज़बरदस्त जूझारू पारी खेली थी. ऐसे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दीपक चाहर की एक बार फिर टीम में वापसी होगी और यह दोनों खिलाड़ी फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं.

कुछ ऐसा दिखेगा गेंदबाज़ी यूनिट

Avesh Khan

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में अपने गेंदबाज़ी क्रम में भी थोड़ा बदलाव करना चाहेगी. युवा तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को आराम करवाकर टीम बाहर बैठे दूसरे युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ आवेश खान को मौका दे सकती है. क्योंकि आवेश भी भारत के एशिया कप दल का हिस्सा हैं. ऐसे में मैनेजमेंट चाहेगा कि खिलाड़ी इस बड़े एशियाई टूर्नामेंट से पहले ही अपनी रिदम में आ जाए.

वहीं मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर आवेश खान के तीसरे वनडे में जोड़ीदार रहेंगे. इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट की ज़िम्मेदारी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ-साथ शाहबाज़ अहमद के हाथों में होगी.

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11:

Team India Predicted Playing 11 vs ZIM in 3rd odi

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.

इन: राहुल त्रिपाठी, शाहबाज़ अहमद, दीपक चाहर, आवेश खान

आउट: ईशान किशन, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा

indian cricket team ZIMBABWE NATIONAL CRICKET TEAM India Tour Of zimbabwe 2022 ZIM vs IND 3RD ODI