ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 सामने, बुमराह- सिराज बाहर, तो अर्शदीप-जुरेल का डेब्यू

Published - 23 Jul 2025, 03:13 PM | Updated - 23 Jul 2025, 03:44 PM

Team India 6

Team India: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का सफर अपने निर्णायक मोड़ पर आ पहुंचा है। द ओवल क्रिकेट में दोनों टीमों पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला खेलेगी। फिलहाल, मेहमान और मेजबान टीम चौथे मैच के लिए मैनचेस्टर में आमने-सामने है, जिसका आगाज हो चुका है।

इस भिड़ंत के लिए टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए हैं। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पांचवें मैच में भी शुभमन गिल एंड कंपनी नई टीम (Team India) के साथ उतर सकती है। तो आइए जानते हैं कि ओवल टेस्ट के लिए भारत की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है?

ओवल टेस्ट के लिए ऐसी नजर आ सकती है Team India की प्लेइंग-XI

सलामी जोड़ी: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल

ओवल की पिच पर भारतीय सलामी जोड़ी के कंधों पर टीम (Team India) को शानदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत की जीत की नींव रखने की कोशिश करेंगे।

उनका साथ देने के लिए मैदान पर अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल आ सकते हैं। इंग्लैंड दौरे पर प्रभावशाली बल्लेबाजी कर उन्होंने फैंस के दिलों में छाप छोड़ी है। द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर वह अपने इस प्रदर्शन को दोहराने के प्रयास करेंगे। पांचवें और आखिरी मैच में इस जोड़ी से आक्रामक और ठोस शुरुआत होगी।

बल्लेबाज: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अनुभव, लचीलापन और युवा शक्ति का मिश्रण देखने को मिल सकता है, जो किसी भी परिस्थिति का सामना करने में सक्षम है। युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। करुण नायर के बैक टू बैक फ्लॉप शो के बाद उनकी अंतिम एकादश में वापसी हुई है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए खुद कप्तान शुभमन गिल आएंगे। बतौर कप्तान उन्हें अपनी बल्लेबाजी से भी आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा।

बल्लेबाज ऋषभ पंत मध्यक्रम में टीम के एक्स-फैक्टर हैं। उनकी आक्रामक और निडर बल्लेबाजी शैली किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखती है। युवा ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट डेब्यू का सुनहरा मौका मिल सकता है। अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से वह टीम इंडिया (Team India) के बैटिंग ऑर्डर को गहराई और मजबूती प्रदान करना चाहेंगे। इसके अलावा फील्डिंग के दौरान उन पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी होगी।

ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर

इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में रवींद्र जडेजा भारतीय टीम (Team India) के प्रमुख खिलाड़ी होंगे। उनके पास इस मैदान पर खेलने का काफी अनुभव है, जो टीम के बहुत काम आ सकता है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा उनके पास शानदार फील्डिंग करने की भी काबिलियत है। ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

उनकी किफायती गेंदबाजी और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की काबिलियत टीम को संतुलन प्रदान करती है। लॉर्ड" शार्दुल ठाकुर अपनी तेज-मध्यम गति की गेंदबाजी और निचले क्रम में रन बनाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर अहम मौकों पर विकेट निकालते हैं और अपनी बल्लेबाजी से टीम (Team India) को अतिरिक्त गहराई प्रदान करते हैं।

गेंदबाज: अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह

ओवल टेस्ट के लिए भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, जहां अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर युवा गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है। युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर में डेब्यू का मौका मिला है। आकाश दीप के अनफ़िट होने के बाद उन्हें टीम (Team India) में शामिल किया गया। यदि वह चौथे मैच में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं तो संभावना है कि उन्हें ओवल टेस्ट के लिए भी मौका दिया जाएगा।

उंगली में चोट की वजह से अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि आखिरी मैच से पहले वह फिटनेस हासिल कर लेंगे। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह को पांचवें मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले में आराम दिया जा सकता है।

ओवल टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल के खास ने इंग्लैंड की टीम से किया डेब्यू, टीम इंडिया के लिए सालों पहले किया था पदार्पण

Tagged:

team india jasprit bumrah Mohammed Siraj Arshdeep Singh Ind vs Eng Dhruv Jurel England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर