ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन DONE, शुभमन (कप्तान), रोहित, विराट, हर्षित…
Published - 06 Oct 2025, 03:04 PM | Updated - 06 Oct 2025, 03:06 PM

Table of Contents
Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज के लिए चार अक्टूबर को ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने अहमदाबाद में पहला टेस्ट खत्म होने के बाद टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था।
शुभमन गिल को पहली बार वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी स्क्वाड में रखा है। वहीं, हर्षित राणा को भी इस दल का हिस्सा बनाया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
शुभमन-रोहित-विराट होंगे टॉप ऑर्डर!
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल के साथ पूर्व कप्तान रोहित शर्मा कर सकते हैं। इन दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को काफी बार धमाकेदार शुरुआत दिलाई है और अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मैच में एक बार फिर उनसे इसी तरह के धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
वहीं, नंबर तीन पर विराट कोहली को बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है, जो कि वनडे में उनका प्रमुख स्थान है। बता दें कि, रोहित-विराट ने भारत के लिए आखिरी मैच मार्च 2025 में खेला था, जिसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं।
मिडिल ऑर्डर में शामिल होंगे ये खिलाड़ी
पहले वनडे मैच में मध्यक्रम की कमान उप कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी, जो कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर आ रहे हैं। अय्यर ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल दोनों स्थानों पर खुद को साबित किया है और यही कारण है कि बीसीसीआई ने उनपर उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं, पांचवें स्थान पर केएल राहुल उतर सकते हैं तो प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे, जबकि अक्षर पटेल नंबर छह पर उतर सकते हैं। नंबर सात पर वाशिंगटन सुंदर आखिरी बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं।
तीन तेज गेंदबाज हो सकते हैं शामिल
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यही कारण है कि टीम प्रबंधन पहले मैच में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है, जबकि वरुण चक्रवर्ती एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं।
वहीं, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के रूप में कप्तान गिल के पास अन्य को स्पिनरों का ऑप्शन भी रहने वाला है जो कप्तान गिल के लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज,
Australia के खिलाफ टीम इंडिया का फुल स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर