T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने जा रही है. रोहित शर्मा एंड कपंनी इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. ICC के नियम के मुताबित 1 मई से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI टीम का ऐलान हर हाल में करना होगा. अभी कुछ महीनों का समय बाकी है.
लेकिन, उससे पहले टीम सिलेक्शन को लेकर काफी माथा पच्ची देखने को मिल रही है. चयनकर्ता को प्लेयर्स के चयन को लेकर अभी आश्वस्त नहीं दिख रहे हैं. केएल राहुल और मोहम्मद शमी चोटिल है. अय्यर और ईशन किशन BCCI के निशाने पर है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि टी20 विश्व कप 2024 में भारत की बेस्ट प्लेइंग-XI का कॉम्बिनेशन क्या होगा? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में...
रोहित शर्मा T20 World Cup 2024 में संभालेंगे कमान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के नियमित कप्तान है. वह लगातार तीनों फॉर्मेट में मोर्चा संभाले हुए हैं. वेस्टइंडीज में इस साल जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारत के लिए कप्तानी कौन करेगा? ये सवाल फैंस के काफी इर्द गिर्द घूम रहा है. भारतीय फैंस इस सवाल का जवाब जानने के लिए काफी उत्साहित है तो हम आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष ने एक प्रोग्राम में यह साफ कर दिया है कि टी20 विश्व कप 2024 रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे.
उन्होंने भारत में खेले वनडे विश्व कप में 10 के 10 मैच जीतकर सबको हैरत में डाल दिया था. ऐसे में हिटमैन की कप्तानी पर कोई सवालिया निशान नहीं है. कप्तान के साथ साथ रोहित शर्मा से बड़ी पारियों की भी उम्मी होगी. क्योंकि पिछले साल विश्व कप में देखा गया था कि उन्होंने टी20 अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन, अपनी पारी को बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर सकें. इस बार हिटैमैन खुद उन गलतियों को दोबारा नहीं दोहराना चाहेंगे जिससे टीम इंडिया मुसीबत में फंस जाए.
विराट कोहली और ऋषभ पंत की हो सकती है वापसी
विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर खबर सामने आई थी कि उन्हें धीमे स्ट्राइक रेट के चलते टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. लेकिन, ऐसा होता नहीं दिख रहा है. भारतीय टीम में मध्य क्रम में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं दिखा रहा कि जो विराट की तरह एकंर को रोल अदा कर सकें.
बता दें कि टी20 विश्व कप में कोहली के आकंड़े कमाल के हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप में अभी तक 27 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 25 पारियों में 81.50 की औसत से 1141 रन बनाए हैं जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं दूसरी और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी पर सबकी निगाहें टिकी हुई है कि वह टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं.
रिपोर्ट्स की माने पंत पूरी तरह से फिट है. उनकी आईपीएल एंट्री हो सकती है. जय शाह ने इशारा दें दिया हैं कि वह IPL में विकेटकिपिंग कर लेते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हैं. इससे एक बाद साफ होती है कि टी20 विश्व कप मे भारत का हिस्सा होंगे और अंत में मैच फिनिश करने की बड़ी जिम्मेदारी होंगी. क्योंकि, पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर है.
'रिंकू सिंह' एकादश में नहीं हो पाएंगे फिट!
टीम इंडिया के तेजी उभरते युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है. उन्हें स्क्वाड नें शामिल चुन भी लिया जाता है तो एकादश में उनकी जगह कहीं से कहीं तक बनती नहीं दिख रही है. कप्तान रोहित शर्मा 6वें और 7वें पायदान पर ऐसे बल्लेबाज उपलब्धता चाहते हैं जो बल्लेबाजी के साथ-साथ आसानी से 4 ओवर गेंदबाजी भी कर सकें.
क्योंकि फिनिशर के तौर पर टीम में पहले से ही हार्दिक पाड्या (उपकप्तान) रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर जैसे विकल्प मौजूद है, इन प्लेयर्स के प्लस पॉइंट ये है कि ये सभी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी कराने में भी पूरी तरह सक्षम है. ऐसे में रिंकू सिंह को ट्वेल्थ मैन के रूप में ही शामिल किया जा सकता है.
T20 World Cup 2024 में ऐसी होगी भारत की संभावित बेस्ट प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पाड्या (उपकप्तान) रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ट्वेल्थ मैन: रिंकू सिंह
यह भी पढ़े: रणजी फाइनल में श्रेयस अय्यर ने खेली 95 रनों की पारी, BCCI ने भुलाए गिले शिकवे, अब मिलेगा ये बड़ा तोहफा