लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, बुमराह की वापसी, तो एक बार फिर अर्शदीप करेंगे इंतजार

Published - 05 Jul 2025, 12:03 PM | Updated - 05 Jul 2025, 12:48 PM

Lords Test 1

क्रिकेट जगत की निगाहें 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शुरू होने वाले इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच (Lords Test) पर टिकी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव कर सकती है।

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेज के तहत दूसरे मुकाबले में रेस्ट दिया गया था। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lords Test) के लिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है। जबकि युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एक बार फिर अपनी टेस्ट कैप के लिए इंतजार करना होगा।

Lords Test में हो सकती है जसप्रीत बुमराह की वापसी

10 जुलाई से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच (England vs India) की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलना है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी लॉर्ड्स के मैदान को दी गई है। भारतीय फैंस के लिए यह भिड़ंत बेहद ही खास है। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दूसरे मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

आराम देने के लिए टीम प्रबंधन ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बेंच पर बैठा देखना दर्शकों के लिए हैरान कर देने वाला है। उनकी वापसी से भारतीय तेज आक्रमण को नई धार मिलेगी। लॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित स्टेडियम में उनका अनुभव और मैच जीतने की क्षमता टीम के लिए महत्वपूर्ण होगी।

Lords Test: अर्शदीप सिंह को करना पड़ सकता है इंतजार

जसप्रीत बुमराह नई गेंद से विकेट निकालने और पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग कराने में माहिर हैं, जो उन्हें इंग्लैंड की पिचों पर एक घातक हथियार बनाता है। वहीं, अपनी गति और बाएं हाथ की विविधता से प्रभावित करने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है।

सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनकी टेस्ट टीम में एंट्री हुई। लेकिन शुरुआती दो मुकाबलों में उन्हें खिलाड़ियों को पानी पिलाना पड़ा है। हालांकि, अब और एक बार फिर अपनी जगह के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

Lords Test: इस खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं जसप्रीत बुमराह

तीसरे टेस्ट मैच (Lords Test) में जसप्रीत बुमराह को प्रसिद्ध कृष्ण की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले दो मुकाबलों में अपने फ्लॉप प्रदर्शन से उन्होंने सभी को निराश किया है। लीड्स टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में छह के इकॉनमी से गेंदबाजी की थी, जबकि एजबेस्टन टेस्ट मैच में भी वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए।

इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बाहर करके टीम प्रबंधन जसप्रीत बुमराह को वापस ला सकता है। आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर वह इंग्लिश खिलाड़ियों पर कहर बनकर टूटेंगे। 31 वर्षीय खिलाड़ी के पहले टेस्ट के प्रदर्शन की बात की जाए तो इस दौरान उन्होंने 43.4 ओवर डालते हुए 5 विकेट झटकी। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3 के आसपास रहा था।

Lord Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

Tagged:

shubman gill team india jasprit bumrah Mohammed Siraj Arshdeep Singh England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर