Ind vs Ban: 19 सितंबर 2024 से भारत और बांग्लादेश (Ind vs Ban) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इसको लेकर पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा चुका है। आपको बता दें गौतम गंभीर के लिए बतौर कोच यह पहली टेस्ट सीरीज होगी।
इससे पहले भारतीय टीम उनके हेड कोच रहते हुए श्रीलंका के दौरे पर गई थी। लेकिन उस दौरे पर उनके सफर की शुरूआत कुछ खास नहीं हुई है।
अब हर किसी की नजर बांग्लादेश के खिलाफ (Ind vs Ban) होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर टिकी हुई है। ऐसे में गंभीर हर हाल में टीम को जीत दिलवाने का भरपूर प्रयास करते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम में कई तरह के बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़िए - रोहित शर्मा ने चुनी चेन्नई टेस्ट के लिए भारत की इलेवन, केएल राहुल के साथ करेंगे ओपनिंग, गिल-जायसवाल बाहर
Ind vs Ban टेस्ट में ऋषभ पंत करेंगे ओपनिंग
- गौतम गंभीर एक ऐसे कोच हैं जो किसी भी तरह का फैसला लेने के लिए हिचकिचाएंगे नहीं। अगर उनको टीम के हित के लिए अलग फासले भी लेने होंगे तो वो जरूर आपको लेते हुए दिखेंगे।
- ऐसे में इस सीरीज (Ind vs Ban) में यशस्वी जयस्वाल की जगह ऋषभ पंत को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। मिडिल ऑर्डर की बजाय ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत विपक्षी टीम के लिए ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं।
- मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी एक वक्त तक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे। लेकिन धोनी ने उनको ओपनिंग करवाकर उनकी किस्मत के तारे बदल दिए।
Ind vs Ban पहले टेस्ट में अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका
- टी20 विश्व कप के बाद दिलीप ट्रॉफी में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार खेल दिखा रहे अक्षर पटेल को इस सीरीज के पहले टेस्ट में मौका दिया जा सकता है।
- उनका फॉर्म बीते कुछ समय से शानदार चल रहा है। लेकिन अगर उनको टीम में शामिल किया जाएगा तो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्लेयिंग 11 से बाहर बैठना पड़ेगा।
- रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल स्पिन की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी के तौर पर खेलते नजर आएंगे।
Ind vs Ban पहले टेस्ट की प्लेइंग 11
- 19 सिंतबर से शुरू होने जा रहे सीरीज (Ind vs Ban) के पहले मुकाबले में बारत की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार की हो सकती है।
- रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़िए - बांग्लादेश सीरीज में हार्दिक पांड्या को सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, तो अचानक लिया ऐसा फैसला, उठाया बड़ा कदम